Haryana सरकार का बड़ा कदम: अगले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

Anita Khatkar
2 Min Read

Haryana : हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने वादे को निभाते हुए 25,000 भर्तियों के परिणाम जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगले 5 सालों में राज्य सरकार 2 लाख युवाओं को योग्यतानुसार पक्की नौकरी देने का लक्ष्य पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि विदेशों में रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं की संख्या बढ़ रही है और कई युवा जालसाजों के झांसे में आकर अवैध तरीके से विदेश जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इन जालसाजों के झांसे में न आएं।

CM सैनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि 2030 तक हरियाणा का हर युवा हुनरमंद हो और वित्तीय रूप से समृद्ध हो। इस दिशा में सरकार ने हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत 1 लाख से ज्यादा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया है, ताकि उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।

Haryana सरकार का बड़ा कदम: अगले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी
Haryana सरकार का बड़ा कदम: अगले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि Haryana सरकार का मुख्य ध्यान उद्योगों को बढ़ावा देना और युवाओं को रोजगार से जोड़ना है, ताकि राज्य के विकास को और गति मिल सके।

Web Stories

Share This Article
हरियाणा के इस जिले में बनेगा बागवानी विश्वविद्यालय सेंटर, 65 एकड़ में होगा तैयार खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन?