Vinesh Phogat News : जींद में भाजपा जिला अध्यक्ष ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना ! बोले, भविष्य अंधकारमय, पहलवानी छुड़वाई, पांच साल बाद कोई काम नहीं रहेगा

Parvesh Malik
3 Min Read

Vinesh Phogat News : हरियाणा के जींद में भाजपा के जिला अध्यक्ष तेजेंद्र ढुल ने जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट पर राजनीतिक निशाना साधते हुए कहा कि विनेश फोगाट को बली का बकरा बनाया गया है। उनका भविष्य अब अंधकारमय हो गया है। उनकी पहलवानी भी छूट गई और यहां भी कोई परफोरमेंस नहीं आ रही। पांच साल बाद विनेश जब विधायक नहीं रहेंगी तो उनके पास कोई काम नहीं बचेगा।

तेजेंद्र ढुल जींद के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान जुलाना नगर पालिका चुनावों को लेकर भी चर्चा की और इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में विनेश फोगाट के सवाल पर तेजेंद्र ढुल ने कहा कि वह विधायक बनने के बाद अच्छी परफोरमेंस नहीं कर पा रही हैं। जनता के बीच जाकर प्रभाव नहीं छोड़ पाई हैं। उन्हें तो अभी तक विभागीय कार्य प्रणाली का भी नहीं पता है।

मामला सिंचाई विभाग का होता है तो विनेश फोगाट फोन बिजली विभाग के अधिकारियों को मिलाती हैं। जब बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा कहा जाता है कि यह उनका काम नहीं है तो फिर पीडब्ल्यूडी वालों के पास फोन मिलाती हैं। विनेश और उनके साथ रहने वालों को ये नहीं पता होता कि जनता का कौन सा काम किस विभाग का अधिकारी करेगा। इस मामले में विनेश फोगाट की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पिछले माह विनेश ने किए थे गांवों के दौरे, तब कहा था अधिकारी नहीं सुनते
विनेश जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस की विधायक हैं। वे पहली बार ही विधायक बनी हैं। 12 जनवरी को विनेश फोगाट ने हलके के गांवों के धन्यवादी दौरे किए थे तो इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की थी। गांवों और कस्बे में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया था। काम में कमी या गड़बड़ी मिलने पर तुरंत अधिकारियों को फोन कर नाराजगी भी जताई थी। हलके के ही एक गांव में विनेश ने कहा था कि, अधिकारी मेरे हाथ में नहीं हैं कि मेरे कहने से साइन कर देंगे। उनके पास तुरंत सीएम का फोन आ जाता है, ये काम नहीं करना, साइन नहीं कर देना।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी