Botanical park : जींद में जयंती देवी मंदिर के साथ लगती 23 एकड़ जमीन में बनेगा बाटनीकल पार्क

Sonia kundu
4 Min Read

जींद में जयंती देवी मंदिर के सामने वाली व साथ लगती जमीन पर बाटनीकल पार्क (Botanical park jind) बनाया जाएगा। इस पार्क में औषधीय पौधे, दुर्लभ व विलुप्त हो चुके पौधे, कैट्स हाउस, ग्रीन हाउस की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा एक आडिटोरियम भी बनाया जाएगा। इसमें किसान बागवानी व कृषि के आधुनिक गुर सीख सकेंगे। योजना को सिरे चढ़ाने के लिए डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने बुधवार को चंडीगढ़ में अर्बन लोकल बाडी, बागवानी विभाग अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की।

बैठक में बागवानी विभाग के एचओडी अर्जुन सैनी, यूएलबी डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में डिप्टी स्पीकर ने निर्देश दिए कि बाटनीकल पार्क को लेकर तीन माह में डीपीआर तैयार कर ली जाए। इस डीपीआर केा नेशनल बाटनीकल रिसर्च इंस्टीटयूट (लखनऊ) द्वारा तैयार की जाए। आगामी बैठक में इस प्रोजेक्ट को हर हाल में अंतिम रूप दिया जाए।

 

Botanical park  : 23 एकड़ जमीन में बनेगा बाटनीकल पार्क

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा द्वारा पिछली योजना में दो प्रस्ताव सरकार को भेजे गए थे। इसमें एक सिटी पार्क और दूसरा बाटनीकल पार्क का था। बागवानी विभाग के एचओडी अर्जुन सैनी, यूएलबी डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में डिप्टी स्पीकर ने फैसला लिया कि जींद में बाटनीकल पार्क बनाया जाना उपयुक्त रहेगा। इसमें सबसे बड़ी बात यह थी कि सिटी पार्क के लिए केवल पांच एकड़ जमीन ही मिल पा रही थी वहीं बाटनीकल पार्क के लिए संपूर्ण 23 एकड़ जमीन के लिए अधिकारियों को राजी कर लिया गया।

Botanical park Botanical park will be built on 23 acres of land adjacent to Jayanti Devi temple in Jind.
Botanical park Botanical park will be built on 23 acres of land adjacent to Jayanti Devi temple in Jind.

इस समय जयंती देवी मंदिर के सामने खाली जमीन पर नंदीशाला चलाई जा रही है व मंदिर के पास लगती जमीन खाली है। शहर के लोगों द्वारा लंबे समय से सैर व घूमने के लिए एक आधुनिक पार्क की मांग की जा रही थी। डिप्टी स्पीकर ने शहर के लोगों की मांग पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की और योजना को सिरे चढाया।

 

सीएम से करवाया फाइल को मंजूर Botanical park

बैठक के बाद सीएम नायब सैनी से इस विश्वस्तरीय बाटनीकल पार्क की फाइल को मंजूर करवाया। बैठक में निर्देश दिए कि इस जमीन पर बाटनीकल पार्क बनाया जाए। यहां के लोगों को सैर, बैठने के लिए जगह और किसानों के लिए आडिटोरियम की व्यवस्था हो। पार्क में औषधीय पौधे लगाए जाएं। जिससे जींद क्षेत्र में भी बाटनीकल गतिविधियों को बढावा मिल सके। तीन माह में पार्क की डीपीआर तैयार कर आगामी बैठक में पेश की जाए। इस योजना को लेकर अधिकारियों की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

बाटनीकल पार्क जींद के विकास में साबित होगा मील का पत्थर डा. मिढ़ा

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि सरकार द्वारा जींद के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी जा रही है। जींद जिला विकास के मामले में हमेशा अग्रणीय रहा है। जींद की जनता ने जो अपनी आवाज बना कर उन्हें विधानसभा भेजा था, उस पर उन्होंने हमेशा खरा उतरने का काम किया है। अब शहर के लोगों को बॉटनी पार्क की सुविधा उपलब्ध होगी। इस पार्क में लोग सुबह व शाम की सैर, बैठने के लिए जगह, बाटनीकल गतिविधियों को देख सकेंगे। इसके अलावा किसान इस बाटनीकल पार्क में बागवानी की आधुनिक तकनीकों की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

 

ये खबर भी पढ़ें : साइबर फ्रॉड से कैसे बचें, कौन होता है सॉफ्ट टारगेट, साइबर एक्सपर्ट ASI अमित खर्ब ने बताए बचाव के तरीके

Cyber fraud : साइबर फ्रॉड से कैसे बचें, कौन होता है सॉफ्ट टारगेट, साइबर एक्सपर्ट ASI अमित खर्ब ने बताए बचाव के तरीके

Web Stories

Share This Article
दूध में 1 टुकड़ा गुड़ डालकर पीने से मिलते हैं ये 7अद्भुत लाभ क्या रम पीने से सच में नहीं लगती है ठंड ? कैसे चेक करें ट्रैक्टर का चालान ? ये रहा आसान तरीका शकरकंद का ऐसे सेवन कब्ज से दिलाएगा छुटकारा, वजन भी घटेगा 30 की उम्र में ही बाल हो रहे है सफेद, तो काले और घने करने के लिए रोज करें ये योगासन