BPL card cut : हरियाणा में लाखों बीपीएल राशन कार्डों पर चलेगी कैंची, उपभोक्ता जान लें ये शर्त

Anita Khatkar
2 Min Read

हरियाणा में अपात्र होते हुए भी बीपीएल योजना का लाभ ले रहे लोगों के लिए (BPL card cut) निराशा भरी खबर है। जल्द ही अपात्र और गलत तरीके से बीपीएल कार्ड बनवाने वाले लोगों के बीपीएल कार्ड पर कैंची चलने वाली है। दरअसल
आज के समय में राशन कार्ड मात्र एक पहचान पत्र नहीं रह गया, बल्कि अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इसे एक जरूरी दस्तावेज के रूप में मान्यता दी गई है।

अब सरकर जल्दी ही कई बीपीएल धारकों के कार्ड काटने की तैयारी (BPL card cut) कर रही है। जिन राशन कार्ड उपभोक्ताओं का बिजली बिल हर साल 20 हजार से ज्यादा का आता है, उनका राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा हटा दिया जाएगा। इस विषय में उपभोक्ताओं को संदेश भी भेजना शुरू हो चुके हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से इस खबर की पुष्टि नहीं हो पा रही है।

अधिकारियों द्वारा नियमों का हवाला देते हुए राशन कार्ड की जांच करने की बात को स्वीकारा जा रहा है। इस विषय में कुरुक्षेत्र जिले में राशन कार्ड डिपो होल्डर्स द्वारा उपभोक्ताओं को सूचना भी दी जाने लगी है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पात्रता पूरी न करने वाले राशन कार्ड उपभोक्ताओं के कार्ड पर कब से कैंची (BPL card cut) चलेगी। फिलहाल, बीपीएल कार्ड धारकों में इस बात को लेकर खलबली जरूर मची हुई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने बताया कि विभाग द्वारा इस बारे में कई शर्ते लगाई गई हैं, जिनमें से एक शर्त यह भी है। परिवार पहचान पत्र में दर्ज डाटा से ही सभी जानकारियां (BPL card cut) मिल रही है। फिलहाल, खाद्य एवं आपूर्ति भाग द्वारा इस बारे में कोई भी निर्देश नहीं दिए गए हैं।

Web Stories

Share This Article
खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन? आधा हो जाएगा बिजली बिल! गर्मी आने से पहले घर से हटा लें ये 3 चीजें