Jind to Haridwar : जींद से हरिद्वार की बसों का रूट डायवर्ट, किराया भी बढ़ाया, देखें नया रूट

Parvesh Malik
2 Min Read

Jind to Haridwar : हरिद्वार से कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है। कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज जींद डिपो ने हरिद्वार जाने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया है। पहले जींद से बस पानीपत और शामली होते हुए हरिद्वार जाती थी। अब बसों को जींद से पानीपत व करनाल के रास्ते हरिद्वार भेजा जा रहा है।

जींद से पानीपत व शामली होकर हरिद्वार की दूरी 263 किलोमीटर है। वहीं करनाल के रास्ते हरिद्वार की दूरी 285 किलोमीटर है। दूरी बढ़ने के चलते हरिद्वार का किराया भी बढ़ गया था। पहले जहां यात्रियों को जींद से हरिद्वार का किराया 365 रुपये देना पड़ता था, वहीं अब 435 रुपये किराया देना पड़ रहा है।

जींद डिपो से हरिद्वार के लिए चार बस चलती हैं। सुबह पहली बस पांच बजकर 50 मिनट पर, दूसरी बस सुबह छह बजकर 20 मिनट पर, तीसरी बस सुबह सात बजकर 50 मिनट पर और चौथी बस सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर जींद से हरिद्वार के लिए चलती है।

हरिद्वार जाने वाली बसों का रूट किया डायवर्ट
जींद बस स्टैंड डीआइ जसमेर खटकड़ ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए जींद से हरिद्वार जाने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया है। अब बस जींद से पानीपत व करनाल होते हुए हरिद्वार जा रही हैं। दूरी बढ़ने के कारण कुछ समय के अस्थायी तौर पर किराया बढ़ाया गया है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी