Cancer Survival Story And Diet : नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी की कैंसर भगाने वाली डाइट, स्टेज IV कैंसर को मात देने की प्रेरणादायक कहानी

Anita Khatkar
3 Min Read

Cancer Survival Story And Diet : अमृतसर: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मशहूर क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर मुक्त होने की खुशखबरी साझा की है। उन्होंने अमृतसर स्थित अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि नवजोत कौर अब चिकित्सकीय रूप से कैंसर फ्री घोषित हो चुकी हैं। करीब दो साल पहले उन्हें स्टेज IV कैंसर होने का पता चला था, लेकिन आज वह इस बीमारी से पूरी तरह उबर चुकी हैं।

परिवार ने किया गहन शोध और उपचार

सिद्धू ने बताया कि Cancer जैसी गंभीर बीमारी से निजात पाने के लिए पूरे परिवार ने गहन शोध किया। भारतीय और अमेरिकी डॉक्टरों की सलाह और आयुर्वेदिक उपचार को अपनाते हुए, उन्होंने नवजोत कौर के इलाज में नई तकनीकों और प्राकृतिक उपायों का सहारा लिया।

नवजोत कौर को मेटास्टेसिस के लिए ब्रेस्ट सर्जरी करानी पड़ी थी। सर्जरी के बाद 45 दिनों की विशेष डाइट और लाइफस्टाइल (Cancer Survival Story And Diet) बदलाव के साथ उनकी स्थिति में सुधार हुआ। PET स्कैन में भी कैंसर के कोई लक्षण नहीं मिले।

लाइफस्टाइल और डाइट ने निभाई अहम भूमिका

सिद्धू ने बताया कि नवजोत कौर की कैंसर से जीत में उनकी अनुशासित जीवनशैली और पौष्टिक आहार (Navjot Kaur Sidhu Cancer Diet) ने अहम भूमिका निभाई। उनकी डाइट में ये चीजें शामिल थीं:

1. नीम के पत्ते और कच्ची हल्दी: प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-कैंसर गुणों से भरपूर।

2. नींबू पानी और तुलसी: डिटॉक्सिफिकेशन के लिए फायदेमंद।

3. फ्रूट्स और वेजिटेबल जूस: अनार, आंवला, चुकंदर और गाजर के जूस ने उनकी सेहत में सुधार किया।

4. स्वस्थ तेलों का उपयोग: खाना पकाने में नारियल और बादाम के तेल का इस्तेमाल किया गया।

सिद्धू ने जाहिर की खुशी

सिद्धू ने कहा कि यह उनकी पत्नी की इच्छाशक्ति और अनुशासन का परिणाम है कि वह आज इस बीमारी से मुक्त हो पाई हैं। उन्होंने डॉक्टरों, परिवार और आयुर्वेदिक उपचार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सभी के सामूहिक प्रयासों का नतीजा है।

Cancer Survival Story And Diet : नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी की कैंसर भगाने वाली डाइट, स्टेज IV कैंसर को मात देने की प्रेरणादायक कहानी
Cancer Survival Story And Diet : नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी की कैंसर भगाने वाली डाइट, स्टेज IV कैंसर को मात देने की प्रेरणादायक कहानी

Cancer Survival Story: प्रेरणा की मिसाल

नवजोत कौर सिद्धू की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनकी जीवनशैली और डाइट बदलाव यह साबित करती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और सही मार्गदर्शन से कठिन से कठिन परिस्थिति पर भी विजय पाई जा सकती है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।