जींद में 50 लाख की सोना-चांदी लूट का मामला,रोहतक-जींद के CCTV खंगाल रही पुलिस की पांच टीमें

Parvesh Malik
2 Min Read

Jind Robbery News : जींद में जुलाना के पास रोहतक से 50 लाख रुपए की सोना-चांदी लेकर आ रहे ज्वेलर से लूट के मामले में पुलिस की पांच टीमें जांच में जुटी हैं। रोहतक से जुलाना के बीच जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, पुलिस ने सभी को खंगाला है और जरूरी फुटेज जुटाई हैं।

वहीं जिस दुकान से ज्वेलर सामान लेकर आया, वहां डीवीआर का डेटा नष्ट मिला है और पुलिस उसे रिकवर करने का प्रयास कर रही है। हालांकि सूत्रों की मानें तो पुलिस मामला सुलझाने के बहुत करीब जा चुकी है और आज या कल मामले का खुलासा कर सकती है।

Case of gold and silver robbery worth 50 lakhs in Jind, five police teams are investigating CCTVs of Rohtak and Jind
Case of gold and silver robbery worth 50 lakhs in Jind, five police teams are investigating CCTVs of Rohtak and Jind

गौरतलब है कि भिवानी रोड निवासी ज्वेलर अनिल सोमवार को रोहतक से 420 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी के अलावा करीब 100 ग्राम सोने के आभूषण लेकर जींद आ रहा था। दोपहर करीब दो बजे जब वह रोहतक की सीमा क्रॉस कर पोली गांव के पास पहुंचा तो दो बाइकों पर सवार पांच युवकों ने उस पर हमला कर सारा सामान लूट लिया।

पहले एएसपी, उसके बाद एसपी कुलदीप सिंह ने सीआईए पुलिस के साथ मौके पर जाकर स्थिति को देखा। बदमाशों को पकड़ने के लिए जुलाना पुलिस की दो टीमें, लाखनमाजरा पुलिस की एक टीम और सीआईए की दो टीमें जांच कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार रोहतक पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं।

एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं, जिनका एनालिसिस किया जा रहा है। इनको सार्वजनिक करने से जांच प्रभावित हो सकती है। आज या कल मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण