Uchana theft news : जींद के उचाना में पूर्व सरपंच के मकान से नकदी, सोने- चांदी के जेवर चोरी, लाइसेंसी रिवाल्वर, 3 कारतूस भी ले गए साथ

Parvesh Malik
3 Min Read

Uchana theft news : शहर के रजबाहा रोड पर अलीपुरा गांव के पूर्व सरपंच मोहन शर्मा के मकान का ताला तोड़कर चोर सोने, चांदी के जेवरात, नगदी चोरी कर ले गए। अलमारी में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर, तीन कारतूस भी चोर साथ में ले गए। परिवार शादी में गया हुआ था, पीछे से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, चौकी इंचार्ज राजबीर मौके पर पहुंचे।

परिवार के लोगों से घटना की जानकारी लेने के साथ-साथ आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस चेक कर रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट एकत्रित किए हैं। मकान मालिक मोहन शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहन शर्मा ने बताया कि चोर मकान से 400 ग्राम के करीब चांदी, 13 लाख नगदी, साढ़े तीन तोले के करीब सोने के जेवरात चोरी करने के साथ-साथ अलमारी में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर और तीन कारतूस भी साथ ले गए। चोरी की घटना की जानकारी वीरवार रात को ही मिल गई थी। चोरी की घटना रात 11 बजे से पहले की है। परिवार के सदस्य हांसी शादी में गए हुए थे। वहीं उनका बेटा चंडीगढ़ गया हुआ था। जो रात को करीब 10 बजकर 50 मिनट पर चंडीगढ़ से वापस घर आया, तो चोरी की घटना का पता चला।

मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश

मोहन शर्मा ने बताया कि रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर उनका बेटा जब घर पहुंचा और गाड़ी को गेट के अंदर लाया, तब चोर घर में मौजूद थे। गाड़ी की आवाज सुनकर चोर सीढ़ियों के रास्ते ऊपर की तरफ से भाग निकले। छत से पीछे की तरफ कूद कर चोर भाग गए। चोरों ने पहले खिड़की का शीशा तोड़ने और झांकी की ग्रिल तोड़ने की कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं होने पर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोर पहले मकान के जिस कमरे में गए, वहां दराज तोड़े, लेकिन कुछ नहीं मिलने पर दूसरे कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर कीमती सामान चुरा लिया। चौकी इंचार्ज राजबीर सिंह ने कहा कि मोहन शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी चैक कर रही है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।