सावधानः दिल्ली में इन दो मेट्रोस्टेशन पर आम आदमियों को उतरने पर लगा बैन, उतरने के लिए करना होगा ये काम

Parvesh Malik
2 Min Read

Delhi Metro Station Rules : देश के राजधानी दिल्ली में देशभर से लोग रोजगार और व्यापार की तलाश में या फिर नौकरी करने आते हैं, जाहिर सी बात वो दिल्ली मेट्रो के माध्यम से वो अपना सफर करते हैं। ऐसे ही दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क NCR के नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद को भी जुड़ा हुआ है, जिसके माध्यम से आप आसानी से मेट्रो के AC कोच में सफर करते हुए पहुंच सकते हैं।

हमारे पाठकों को बता दें कि, यात्री वैसे तो मेट्रो के सभी स्टेशनों पर यात्री बिना किसी ढ़ेंशन के उतर जाते हैं, मगर कुछ स्टेशन ऐसे भी हैं, जहां पर एग्जिट (बाहर जाने के लिए) करने के लिए पहचान पत्र (ID Card) दिखाना पड़ता है। इसके बिना आप मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं जा सकते हैं।

इन स्टेशनों पर आईडी अनिवार्य है

हमारे पाठकों को बता दें कि, दिल्ली मेट्रो में कोई भी यात्री किसी भी स्टेशन पर आसानी एंट्री और एग्जिट कर सकता है, मगर इन दो स्टेशनों पर आम लोगों के उतरने पर प्रतिबंध है। यहां अगर कोई यात्री गलती से इन मेट्रो स्टेशनों पर बिना ID कार्ड के उतरता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। बता दें कि, इनमें पहला मेट्रो स्टेशन है शंकर विहार और दूसरा स्टेशन सदर बाजार कैंट है। इन दोनों मेट्रो स्टेशनों पर उतरने के लिए आपको आईडी कार्ड दिखाना आवश्यक है, वरना आप वहां से बाहर नहीं निकल पाएंगे।

जानें यहां कारण, आईडी दिखाना क्यों आवश्यक हैं?

मेट्रो प्रशासन के मुताबिक, इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि शंकर विहार और सदर बाजार कैंट मेट्रो स्टेशन डिफेंस एरिया में आते हैं। ऐसे में यहां पर एग्जिट करने के लिए आपको ID कार्ड दिखाना आवश्यक है। कोई भी सामान्य आदमी बिना ID कार्ड दिखाए इन स्टेशनों पर नहीं उतर सकता है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए इन दोनों स्टेशनों पर यह नियम लागू किए गए हैं।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण