Haryana CBSE Exam : हरियाणा में CBSE बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरु! हरियाणा में 605 सेंटरों पर 2.98 लाख विद्यार्थी देंगे एग्जाम, रेगुलर बच्चों को यूनिफार्म में आना जरूरी

Parvesh Malik
4 Min Read

Haryana CBSE Exam : हरियाणा समेत देश भर में CBSE की दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाए 605 परीक्षा सेंटरों पर 2.98 लाख के करीब विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में एंट्री का समय सुबह 9 बजे निर्धारित किया गया है। 10 बजे के बाद परीक्षा सेंटर में एंट्री नहीं होगी। रेगुलर विद्यार्थियों को यूनिफार्म में आना अनिवार्य है। दसवीं की परीक्षा में करीब 1.54 लाख और 12वीं की परीक्षा में करीब 1.44 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है। CBSE की तरफ से डेटशीट जारी की जा चुकी है।

विद्यार्थियों के लिए जारी गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा का समय 10:00 से 1:30 बजे तक रहेगा। कोई भी विद्यार्थी 10:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं ले सकेगा। सभी विद्यार्थियों को सुबह 9 बजे से लेकर 9:45 तक अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। इस दौरान विद्यार्थियों की चेकिंग की जाएगी। रेगुलकर विद्यार्थी यूनिफार्म में आएंगे।

आई कार्ड, एडमिट कार्ड, पारदर्शी पेपर बोर्ड, ब्लू या रॉयल ब्लू पेन, ट्रांसपेरेंट पाउच या किट लेकर आने की ही अनुमति रहेगी। सेल्फ स्टडी करने वाले विद्यार्थियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह हल्के रंग के कपड़े पहन कर आएं। परीक्षा के दौरान किसी भी आभूषण को पहनकर न आएं। कोई भी विद्यार्थी स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर जैसी चीजों को साथ में नहीं ला सकता है। प्रत्येक कमरे में अधिकतम 24 विद्यार्थी बैठ कर परीक्षा देंगे और हर कमरे में दो टीचर की ड्यूटी रहेगी।

 

यह रहेगी परीक्षा की डेटशीट
15 फरवरी को 10वीं कक्षा का अंग्रेजी और 12वीं कक्षा की एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा होगी। 10वीं कक्षा की 17 फरवरी को म्यूजिक, 18 फरवरी को ब्यूटी एंड वेलनेस, 22 फरवरी को संस्कृत व फ्रेंच, 25 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 27 फरवरी को उर्दू, 28 फरवरी को हिंदी, एक मार्च को पेंटिंग, तीन मार्च को हेल्थ केयर, पांच मार्च को एलिमेंट आफ बिजनेस, 10 मार्च को गणित, 13 मार्च को गृह विज्ञान, 17 मार्च को पंजाबी व 18 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय की परीक्षा है।

 

12वीं कक्षा की ये रहेगी डेटशीट
12वीं कक्षा की 17 फरवरी को फिजिकल एजुकेशन, 18 फरवरी को म्यूजिक, 21 फरवरी को फिजिक्स, 22 फरवरी को बिजनेस स्टडी, 24 फरवरी को ज्योग्राफी, 27 फरवरी को रसायन विज्ञान, 11 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को योगा, 15 मार्च को हिंदी, 19 मार्च को इकोनोमिक्स, 22 मार्च को राजनीतिक विज्ञान, 24 मार्च को संस्कृत, 25 मार्च को जीव विज्ञान, 26 मार्च को अकाउंट, 27 मार्च को सोशलोजी, 29 मार्च को कंप्यूटर साइंस, एक अप्रैल को इतिहास, तीन अप्रैल को गृह विज्ञान व चार अप्रैल को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

सीबीएसई जींद सिटी कोआर्डिनेटर अरूणा शर्मा ने बताया कि 15 फरवरी से सीबीएसई की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। विद्यार्थियों को सीबीएसई द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना होगा। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।