CET Haryana Update : चंडीगढ़ : प्रदेश के युवाओं के लिए 2025 की शुरुआत बड़े मौके लेकर आएगी। नए साल में सरकारी भर्तियों का दौर प्रारंभ होने जा रहा है। हरियाणा में लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए CET परीक्षा दिसंबर 2024 या जनवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। इसके तुरंत बाद हरियाणा पुलिस में 5600 सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
दो लाख से अधिक पद खाली
प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में दो लाख से अधिक पद खाली हैं, जिनमें से 1.20 लाख पद ग्रुप C और D के हैं। वहीं, A और B श्रेणी के 80,000 से ज्यादा पद भी रिक्त हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप C और D की भर्तियां करता है, जबकि हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) A और B ग्रेड के पदों के लिए जिम्मेदार है।
CET Policy में बदलाव की तैयारी
सीईटी पॉलिसी में फिलहाल आर्थिक-सामाजिक आधार पर अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं, लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इन अंकों को हटाने का आदेश दिया है। सरकार अब इस पॉलिसी को संशोधित करेगी और नई अधिसूचना जारी करेगी। संशोधित पॉलिसी आने के बाद ही CET परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कौशल रोजगार निगम में 100 से अधिक श्रेणियों में भर्तियां जारी
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (hrkn) के माध्यम से 100 से अधिक श्रेणियों में भर्तियां जारी हैं। आवेदन की अंतिम तिथि पहले 21 नवंबर थी, लेकिन उम्मीदवारों की भारी संख्या और तकनीकी समस्याओं के चलते इसे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया है।
CET परीक्षा का बेसब्री से इंतजार
हरियाणा में युवा पिछले दो साल से CET परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। सरकार का वादा था कि CET हर साल आयोजित होगी, जिससे युवा बार-बार इस परीक्षा में शामिल होकर अपने अंकों में सुधार कर सकेंगे। हाल ही में आयोग ने हाईकोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि परीक्षा अक्टूबर से दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। हालांकि, परीक्षा की तिथि अभी तय नहीं हुई है।
Hssc के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां जारी हैं। सरकार के साथ बैठक के बाद जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।
भर्ती का सिलसिला नए साल में होगा शुरू
CET परीक्षा के बाद हरियाणा पुलिस में 5600 सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए नए CET पास अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा। नए साल में भर्तियों का यह सिलसिला युवाओं के लिए सुनहरे अवसर लेकर आएगा।