Jind Fraud News : जींद में दुकानदार से 4.74 लाख की ठगी! बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर बन भेजा लिंक, क्लिक करते ही खाते से उड़ी राशि

Parvesh Malik
2 Min Read

Jind Fraud News : हरियाणा के जींद में एक दुकानदार साइबर ठगी का शिकार हुआ है। साइबर ठगों ने फोन कर के कहा कि वह बैंक की क्रेडिट कार्ड शाखा में कस्टमर केयर से बोल रहे हैं और क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए दुकानदार के पास लिंक भेज दिया। लिंक ओपन करते ही दुकानदार के खाते से रुपए कटने शुरू हो गए और करीब 4 लाख 74 हजार रुपए की राशि कट गई।

साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जुलाना निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह करियाणा की दुकान चलाता है। आठ फरवरी को उसके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे ICICI बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बताया। उसने क्रेडिट कार्ड बनवाने के बारे में पूछा और बताया कि घर बैठे ही उसका क्रेडिट कार्ड बन जाएगा, इसके लिए वह लिंक भेज रहा है, उस पर क्लिक कर अपनी जानकारी भर दे।

इसके बाद उसे लिंक भेजा गया। जिसमें जो जानकारी मांगी गई, वह उन्हें भरता चला गया। फिर उसने उसके पास HDFC तथा AXIS बैंक के दो क्रेडिट कार्ड की फोटो भेजी। कुछ समय के बाद उसके खाते से रुपये कटने के मैसेज आने शुरु हो गए। जब तक वह अपने खाते को बंद करवाता, तब तक उसके खाते से चार लाख 74 हजार 532 रुपए निकाले जा चुके थे। साइबर थाना पुलिस ने दुकानदार अशोक की शिकायत पर अज्ञात लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।