Cloth holesale market : हरियाणा का ये शहर है दिल्ली की कपड़ा मार्केट का बाप! कौड़ियों के भाव बिकते हैं कपड़े, बोरा भरकर ले जाते हैं लोग

Cloth holesale market : पानीपत: भारत में अब ब्रांडेड कपड़े खरीदने का चलन तेजी से बढ़ा है, लेकिन कुछ मार्केट्स आज भी सस्ते और अच्छे कपड़े खरीदने के लिए प्रसिद्ध हैं। दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट इस मामले में खास है, जहां आपको 50 रुपये में भी कपड़े मिल सकते हैं। हालांकि, अगर हम आपको यह बताएं कि हरियाणा के पानीपत में एक ऐसा मार्केट है, जो दिल्ली की कपड़ा मार्केट जैसे सरोजनी मार्केट या टैंक रोड़ मार्केट से भी सस्ता है, तो आप चौंक सकते हैं। जी हां, पानीपत का यह मार्केट सरोजनी नगर के लिए कपड़े सप्लाई करने का काम करता है।

किलो के भाव बिकते हैं कपड़े

हरियाणा के पानीपत के इस मार्केट में कपड़े पीस के बजाय किलो के भाव में बिकते हैं। यहां से दुनियाभर से पहने हुए कपड़े आते हैं, जिन्हें उनकी कंडीशन के हिसाब से छांटा जाता है। फिर इन कपड़ों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर बेचा जाता है। यहां से कपड़े न सिर्फ दिल्ली के सरोजनी नगर और लाजपत नगर जैसे बाजारों में जाते हैं, बल्कि पूरे भारत के कई हिस्सों से लोग यहां खरीदारी करने आते हैं।

बोरा भरकर कपड़े ले जाते हैं लोग

पानीपत के इस मार्केट में हर आकार और प्रकार के कपड़े मिलते हैं, जिन्हें लोग बोरे भरकर ले जाते हैं। यहां की सस्ती कीमतें और उच्च गुणवत्ता के कपड़े दुकानदारों के लिए बहुत आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *