विनेश फोगाट के हलके में सीएम ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, विकास कार्यों के लिए 101 करोड़ रुपए मंजूर

Parvesh Malik
3 Min Read

CM Saini Announcement Development Works : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के जन्मदिन के मौके पर जुलाना के नंदगढ़ गांव में पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी ने क्षेत्र वासियों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी। यूं तो हलके से विधायक कांग्रेस की विनेश फोगाट है लेकिन सीएम नायब सिंह सैनी भाजपा के जुलाना से प्रत्याशी रहे कैप्टन योगेश के मांग पत्र की एक दर्जन से ज्यादा विकास परियोजनाओं पर मंजूरी की मोहर लगा गए। सीएम ने करीब 101 करोड़ की विकास परियाजनाओं की घोषणा की। इनमें सब डिवीजन परिसर पर 30 करोड़ रुपए खर्च होने भी शामिल हैं। सीएम ने 16 करोड़ 80 लाख रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

सीएम नायब सिंह सैनी ने नंदगढ़ गांव में आयोजित कार्यक्रम के मंच से जुलाना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांवों में माइनरों के पुनर्निर्माण से संबंधित कुल नौ कार्यों के लिए 15.71 करोड़ रुपये की घोषणा की। पेयजल व जलापूर्ति योजनाओं के कुल 12 कार्यों के लिए 25 करोड़ रुपए की घोषणा की। बराह कलां गांव में पशु अस्पताल भवन के लिए 31 लाख रुपए, जुलाना विधानसभा के चार गांवों शादीपुर, रामगढ़, कर्मगढ़ और अनुपगढ़़ में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए 60 लाख रुपए की घोषणा सीएम ने की।

CM made a series of announcements in Vinesh Phogat's constituency, Rs 101 crore approved for development works
CM made a series of announcements in Vinesh Phogat’s constituency, Rs 101 crore approved for development works

गांव मालवी में आयुर्वेदिक अस्पताल के निर्माण के लिए 67.90 लाख रुपए और गांव खरैंटी में 33 केवी सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने की भी घोषणा की। सीएम नायब सैनी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पार्किंग शेड के निर्माण के लिए 20.25 लाख रुपए व देवरड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी व प्रांगण को पक्का बनाने के लिए 71.59 लाख रुपए की घोषणा की।

बराह कलां में पीने के पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए 1.25 करोड़ रुपए और रामराय में तीर्थ तालाब की रिटेनिंग वाल के लिए 1.50 करोड़ रुपए की घोषणा की गई। जुलाना विधानसभा के चार गांवों बराड़खेड़ा, नंदगढ़, अनूपगढ़ और बराह कलां में भूमि उपलब्ध होने पर 2.20 करोड़ रुपए की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण करवाया जाएगा। गांव नंदगढ़ तथा जुलाना में खेल स्टेडियमों का सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण किया जाएगा।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी