CM relief fund : सीएम फंड से उपचार के लिए मात्र 15 दिन में मिलेगी आर्थिक सहायता, देखें पूरी प्रक्रिया

Anita Khatkar
2 Min Read

मुख्यमंत्री राहत कोष (CM relief fund) से उपचार के लिए आर्थिक सहायता लेने की प्रक्रिया अब पहले से भी ज्यादा सरल हो गई है। जरूरतमंदों को आवेदन के 15 दिन में आर्थिक सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज के लिए आर्थिक सहायता के रूप में उपचार खर्च का 25 प्रतिशत अधिकतम एक लाख रुपये तक लाभ मिलेगा। आवेदक साल में केवल एक बार ही आर्थिक सहायता ले सकेंगे।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जैसे ही आवेदक आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर अपना आवेदन डालेगा, वैसे ही आवेदन को संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, अध्यक्ष जिला परिषद, अध्यक्ष ब्लाक समिति, मेयर, एमसी के अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा और ये जनप्रतिनिधि पांच दिन के भीतर अपनी सिफारिशों के साथ डीसी कार्यालय को भेजेंगे। उसके बाद आवेदन को डीसी कार्यालय द्वारा संबंधित तहसीलदार को आवेदक की चल-अचल संपत्ति की वेरिफिकेशन तथा सिविल सर्जन को मेडिकल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए भेजा जाएगा।

इस पूरी प्रकिया में संपत्ति की वेरिफिकेशन के लिए चार दिन व सिविल सर्जन कार्यालय से जुड़े सत्यापन कार्य के लिए पांच दिन की समयसीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इन दोनों विभागों से मिली रिपोर्ट को उपायुक्त की संस्तुति के साथ कमेटी के सदस्य सचिव को भेजा जाएगा। जिसे वे सीनियर एकाउंट अधिकारी को भेजेंगे। इसके बाद स्वीकृत राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेज दी जाएगी।

पीपीपी के माध्यम से सरल पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि आवेदक परिवार पहचान पत्र आइडी के माध्यम से सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदकों को अपने चिकित्सा बिल, ओपीडी बिल जैसे अन्य संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Web Stories

Share This Article
हरियाणा के इस जिले में बनेगा बागवानी विश्वविद्यालय सेंटर, 65 एकड़ में होगा तैयार खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन?