Congress Candidate List : कांग्रेस ने हरियाणा विधासभा चुनाव 2024 के दौरान आज चौथी लिस्ट जारी की है। कांग्रेस की चौथी लिस्ट में जीन्द से पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता के बेटे महावीर गुप्ता को टिकट मिली है तो वहीं कलायत से सांसद जयप्रकाश के बेटे विकास सहारण औऱ कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया गया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में आज का दिन कई बड़े राजनीतिक दिग्गजों के लिए खास रहा, क्योंकि बुधवार को 589 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। प्रमुख चेहरों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और अंतरराष्ट्रीय रेसलर विनेश फोगाट शामिल रहे।
पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने रोहतक की गढ़ी सांपला-किलोई सीट से नामांकन भरा। इस बार उनका मुकाबला भाजपा की युवा उम्मीदवार मंजू हुड्डा से होगा। नामांकन से पहले भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, “प्रदेश में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है।”
वहीं, पहली बार राजनीति में कदम रखने वाली विनेश फोगाट ने जींद की Julana Seat से Congress उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा, “मुझे अपने ससुराल और मायके दोनों से अपार समर्थन मिल रहा है।”
Congress Candidate List : आरती राव ने अपना पहला नामांकन भरा
इस चुनाव में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव ने भी अटेली से अपना पहला नामांकन भरा। नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है, जबकि मतदान 4 अक्टूबर और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
Congress Candidate List : पिछली लिस्ट में इनको मिली थी टिकट
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों को टिकट दी गई थी। इससे पहले, कांग्रेस ने 6 सितंबर को दो लिस्ट जारी की थीं, जिनमें क्रमशः 31 और 1 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। तीसरी लिस्ट में थानेसर से अशोक अरोड़ा, गनौर से कुलदीप शर्मा, हॉट सीट उचाना कलां से बृजेन्द्र सिंह, टोहाना से परमवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी, महम बलराम दांगी,नांगल चौधरी से श्रीमती मंजू चौधरी, बादशाहपुर से वर्धान यादव (Vardhan Yadav) तो वहीं गुरूग्राम (गुड़गांव) से मोहित ग्रोवर को टिकट दी गई है। वहीं पहली लिस्ट में भूपेंद्र सिंह Hooda समेत अधिकतर सिटिंग विधायकों को टिकट दिया गया था ।
कांग्रेस में शामिल हुई पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया गया है। विनेश समेत 5 महिलाओं को पहली लिस्ट में मिली जगह। वहीं जेल में बंद सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को भी उम्मीदवार बनाया गया है। बलबीर सिंह को इसराना से टिकट दी गई ।