जींद शहर के ऐतिहासिक स्थल रानी तालाब व उसके साथ (Jind Corridor) लगते नेहरू पार्क, अर्जुन स्टेडियम और गुरुद्वारा के पास खाली पड़ी नगर परिषद की जमीन को आपस में जोड़कर पर्यटन स्थल (Tourist destination) के रूप में विकसित करने की योजना पर विचार चल रहा है। विधानसभा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने नगर परिषद को इस परियोजना को सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है। आर्किटेक्ट से इस प्रोजेक्ट को तैयार करवाया जाएगा।
फिलहाल शहर में ऐसा कोई बड़ा पर्यटन स्थल (Tourist destination) नहीं है, जहां लोग घूम सकें। रानी तालाब के उत्तर दिशा में अर्जुन स्टेडियम है, पश्चिम दिशा में नेहरू पार्क है और दक्षिण दिशा में गुरुद्वारा (Jind Corridor) के सामने नगर परिषद की खाली जमीन है। इनको आपस में जोड़ने के लिए कोरिडोर बनाया जाएगा। जिससे लोगों को एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने में आसानी होगी। गुरुद्वारा के पास वाली खाली जमीन पर पार्किंग व अन्य किसी प्रोजेक्ट को लेकर विचार चल रहा है। ऐसे में यहां घूमने आने वाले लोगों को पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। रानी तालाब (Rani Talab Tourist destination) के बीच में भूतेश्वर मंदिर भी है। जिसकी लोगों में काफी मान्यता भी है।
![Corridor will be built in Jind, Rani Talab, Arjun Stadium, Nehru Park will be connected to the corridor to develop tourist places.](https://newskunj.com/wp-content/uploads/2025/01/Corridor-will-be-built-in-Jind-Rani-Talab-Arjun-Stadium-Nehru-Park-will-be-connected-to-the-corridor-to-develop-tourist-places.-2.jpg)
भूतेश्वर मंदिर (Bhuteshwar mandir) में जाने के लिए सीधा रास्ता नहीं है। पुरानी कचहरी व एसडी स्कूल की तरफ से घूमकर मंदिर में आना पड़ता है। भूतेश्वर मंदिर में अर्जुन स्टेडियम, नेहरू पार्क की तरफ से आने के लिए रास्ता भी बनाने के साथ इसे आकर्षक लुक दिया जा सकता है। रानी तालाब में किश्ती भी चलती हैं। कोरिडाेर के माध्यम से रानी तालाब, नेहरू पार्क, अर्जुन स्टेडियम का आपस में जुड़ाव होने से बड़े स्तर पर पर्यटन स्थल विकसित होगा। जिससे लोगों को एक साथ खेलकूद, पार्क में घूमने, भूतेश्वर मंदिर में दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
Jind Corridor : अर्जुन स्टेडियम में सैकड़ों खिलाड़ी आते हैं
अर्जुन स्टेडियम में बाक्सिंग, कुश्ती, कबड्डी, फुटबाल, बेडमिंटन, बास्केटबाल, हैंडबाल सहित खेलों के लिए प्रतिदिन सैकड़ों खिलाड़ी आते हैं। वहीं नेहरू पार्क में भी सुबह-शाम अभिभावक अपने बच्चों के साथ घूमने के लिए आते हैं। पार्क के साथ ही बाल भवन है। वहीं रानी तालाब के नजदीक ही बाजार हैं। जहां प्रतिदिन हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैं। ऐसे में यहां पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने को लेकर काफी संभावनाएं हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता सुनील वशिष्ठ ने कहा कि जींद शहर में एक पर्यटन स्थल (Jind Corridor) विकसित करने की जरूरत है। रानी तालाब के साथ अगर अर्जुन स्टेडियम, नेहरू पार्क को कोरिडोर के माध्यम से जोड़ा जाता है, तो यहां काफी पर्यटक आएंगे। वहीं गुरुद्वारा के पास खाली जमीन पर पार्किंग बनेगी, तो लोगों को वाहन खड़े करने की सुविधा मिलेगी। इससे रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।
![Corridor will be built in Jind, Rani Talab, Arjun Stadium, Nehru Park](https://newskunj.com/wp-content/uploads/2025/01/Corridor-will-be-built-in-Jind-Rani-Talab-Arjun-Stadium-Nehru-Park.jpg)
Jind Corridor : कोरिडोर बनाकर बड़े पर्यटन स्थल के रूप में करेंगे विकसित
विधानसभा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि शहर में फिलहाल कोई बड़ा पर्यटन स्थल नहीं है। रानी तालाब के साथ नेहरू पार्क और अर्जुन स्टेडियम व नगर परिषद के पास वाली खाली जमीन को जोड़कर एक अच्छा पर्यटन स्थल बनाने की योजना है। ताकि लोगों को घूमने के लिए शहर में ही सुविधा मिले और जींद शहर भी सुंदर लगे। इसके लिए एक कोरिडोर (Jind Corridor) बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर नगर परिषद को निर्देश दिए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : साल 2025 में विकास की नई उड़ान भरेगा जींद जिला, ये 12 बड़े प्रोजेक्ट चढ़ेंगे सिरे