Social media crime : सोशल मीडिया पर चल रहा दोस्ती, प्यार का इजहार और धोखे का खेल, 2 माह में 6 मामले, पढ़िये उदाहरण सहित

नाबालिग लड़कियां फंस रही जाल में

इंटरनेट मीडिया का इंस्टाग्राम और फेसबुक प्लेटफार्म नाबालिग युवतियों और महिलाओं के प्रति अपराध (Social media crime) का नया ठिकाना बनता जा रहा है। इंस्टाग्राम (Instagram) पर पहले आरोपितों द्वारा रिक्वेस्ट भेजी जाती है। रिक्वेस्ट स्वीकार होने के बाद बातचीत शुरू होती है और दोस्ती होती है। इसके बाद विश्वास जीतकर शादी का झांसा देकर आरोपित मिलने के लिए बुलाते हैं और दुष्कर्म करते हैं। बाद में शादी से मुकर जाते हैं और अपनी आइडी को बदल देते हैं।

 

पीड़िता के पास जब दूसरा कोई विकल्प नजर नहीं आता तो स्वजनों को अवगत करवाती हैं लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है। जिले में पिछले तीन माह में ही इस तरह की पांच से छह घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अपराधियों के झांसे में नाबालिग ज्यादा आ रही हैं। पिछले कुछ समय से इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती, प्यार का इजहार और धोखे का खेल सामने आ रहा है। इसका शिकार नाबालिग किशोरियां तो बन ही रही हैं, शादीशुदा महिलाएं भी इस जाल में फंस रही हैं।

 

Social media crime increase
Social media crime increase

दरअसल युवा इंटरनेट मीडिया (Internet media) पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। इससे किशोरियां जिनमें परिपक्वता की कमी होती है, वह साफ्ट टारगेट बन जाती हैं। अनजान लोग पहले इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लड़कियों के संपर्क में आते हैं और लुभावने वायदे कर लड़की से दोस्ती करते हैं। यह दोस्ती केवल धोखा देकर आर्थिक और शारीरिक शोषण करने तक ही सीमित हो कर रह जाती है।

Social media crime : पहले रिक्वेस्ट, दोस्ती, शादी का वायदा और फिर दुष्कर्म कर मुकर जाते हैं शादी से

उदाहरण नंबर 1.
पानीपत की युवती इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर मिलने पहुंची, उचाना ले जाकर दुष्कर्म
एक मई को पानीपत की एक युवती उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इंस्टाग्राम चलाती है। जींद निवासी सतीश नामक युवक ने उसके पास मैसेज भेजा। जिसके बाद उनकी बातचीत होने लगी। उनकी दोस्ती हो गई। एक दिन सतीश ने उसे मिलने के लिए जींद बुला लिया। सतीश उसे उचाना में एक मकान में ले गया और वहां जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में सतीश उसे जींद बस अड्डे पर छोड़कर वहां से फरार हो गया।

Social media crime : जींद जिले में तीन माह में आ चुके हैं छह से ज्यादा मामले

उदाहरण नंबर 2.
19 मई को जींद की युवती ने उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसका एक वर्ष तक शारीरिक शोषण किया। उसकी अश्लील फोटो वीडियो बनाई और उन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 80 हजार रुपये और गहने हड़प लिये। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने दो बार उसका गर्भपात भी कराया। इंस्टाग्राम पर आरोपित ने कमल नाम से आइडी बनाई थी जबकि वास्तव में वह दूसरे धर्म से था।

उदाहरण नंबर 3.
एक ही गांव के लड़का और लड़की के बीच इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत, किया दुष्कर्म
कुछ माह पहले जींद जिले के एक गांव की बबलू नामक लड़के ने गांव की ही लड़की के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी और उनमें दोस्ती हो गई। युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और घर की छत पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बबलू शादी से मुकर गया।

 

उदाहरण नंबर 4.
14 मई की पुलिस को दी शिकायत में 17 वर्षीय लड़की ने बताया कि 14 मई की देर शाम वह बहादुरगढ़ से बस में सवार होकर जींद बस अड्डे पर पहुंची थी। इसी दौरान उसे रिंकू नामक युवक मिला। वापस जाने का वाहन नहीं होने के कारण रिंकू उसे किसी मास्टर के मकान पर ले गया। जहां पर रिंकू ने उसे कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। बाद में पता चला कि लड़की युवक को पहले से ही जानती थी और इंटरनेट मीडिया के जरिये दोनों की बातचीत हुई थी।

एक्सपर्ट व्यू :
अभिभावक अपने बच्चों को करें जागरूक, फ्रेंड सर्कल का रखें ध्यान : राजवंती
वन स्टाप सेंटर सेंटर की केंद्र संचालिका राजवंती (One Stop centre jind) का कहना है कि उनके पास भी काउंसिलिंग के लिए इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। अभिभावक अपने बच्चों को जागरूक करें और उसके फ्रेंड सर्कल का ध्यान रखें। बच्चों को जागरूक करें और इस तरह की घटनाओं के बारे में बताएं।

किसी भी अनजान आइडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट (Friend request) स्वीकार न करें। अपनी आईडी की गोपनीयता बनाकर रखें। इंटरनेट मीडिया पर जिसके साथ जान-पहचान न हो, उसके साथ बातचीत भी न करें। कई बार लड़के भी लड़कियों की प्रोफाइल फोटो लगाकर बात करते हैं और फोटो का दुरुपयोग कर देते हैं। किसी भी तरह घटना हो भी जाती है तो तुरंत अपने अभिभावकों को बताएं।

 

कोई ब्लैकमेल करता है तो पुलिस को दें तुरंत सूचना : सुमित कुमार
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार (SP Sumit Kumar) ने कहा कि जागरूकता से ही इंटरनेट पर महिलाओं के प्रति अपराध को रोकने में मदद मिल सकती है। अभिभावक अपने बच्चों को जागरूक करें, उन्हें अच्छे-बुरे के बारे में बताएं। अगर किसी तरह की ब्लैकमेलिंग होती है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर सकें।

 

ये खबर भी पढ़ें :

Julana development plan : जुलाना क्षेत्र का वर्ष 2041 का विकास प्लान तैयार, 7 नए सेक्टर बनेंगे, 10 एकड़ में बनेगा नया बस स्टैंड

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *