Crsu bus timetable : बस अड्डे से यूनिवर्सिटी के लिए स्पेशल बस शुरू, देखें टाइमटेबल, सुबह 8:50 बजे पहला समय

Anita Khatkar
2 Min Read

Crsu bus timetable : जींद की चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के छात्र छात्राओं की लंबे से समय से चल रही बस की समस्या दूर हुई है। सीआरएसयू में पढऩे वाले छात्रों के लिए बस समस्या काफी समय से बनी हुई थी। बस की मांग विश्वविद्यालय का एक बड़ा मुद्दा था। जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तथा छात्र नेता लगातार परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिल कर अभियान चलाए हुए थे।

आखिरकार परिवहन विभाग ने छात्रों की जायज मांग को पूरा कर सुबह 8:50 बजे बस स्टैंड से विश्वविद्यालय तक और 3:15 बजे विश्वविद्यालय से बस स्टैंड तक बस चलवाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

इसके साथ ही उस मार्ग पर चलने वाली प्रत्येक बस का विश्वविद्यालय स्टॉपेज रहेगा। प्रत्येक बस का रुकना वहां अनिवार्य होगा।

छात्र यूनियन प्रधान प्रियंका ढांडा ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए बसें चलाए जाने से यहां पढऩे वाले बच्चों को फायदा होगा। बस की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। अब बस चला कर परिवहन विभाग ने हजारों छात्रों को लाभ पहुंचाया है।

Crsu bus timetable : बस अड्डे से यूनिवर्सिटी के लिए स्पेशल बस शुरू, देखें टाइमटेबल, सुबह 8:50 बजे पहला समय
Crsu bus timetable : बस अड्डे से यूनिवर्सिटी के लिए स्पेशल बस शुरू, देखें टाइमटेबल, सुबह 8:50 बजे पहला समय

छात्रा आंचल ने कहा कि हमें खुशी है हम छात्रों की सालों से चल रही समस्या के समाधान हुआ है। सीआरएसयू कुलपति डा. रणपाल सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा
सुबह 8:50 बजे बस स्टैंड से विश्वविद्यालय तक और 3:15 बजे विश्वविद्यालय से बस स्टैंड तक बस चलाई जाएगी। इन बसों के चलने से विश्वविद्यालय में पढऩे वाले बच्चों को लाभ होगा।

Share This Article