Crsu news : प्रोफेसर विशाल वर्मा को चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी का कार्यवाहक रजिस्ट्रार बनाया, 7  दिसंबर से का पद खाली था

Sonia kundu
3 Min Read

Crsu news : जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में प्रोफेसर विशाल वर्मा को कार्यवाहक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। उन्होंने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। प्रोफेसर लवलीन मोहन का कार्यकाल पूरा होने के बाद सात दिसंबर से रजिस्ट्रार का पद रिक्त था।

रजिस्ट्रार के पद पर सरकार की तरफ से अब तक नियुक्ति नहीं की गई है। जिसके चलते वीसी प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने प्रोफेसर विशाल वर्मा को कार्यवाहक रजिस्ट्रार (crsu) की जिम्मेदारी दी है। प्रोफेसर विशाल वर्मा के पास डीन एकेडमिक अफेयर और डीन स्टूडेंट वेलफेयर की भी जिम्मेदारी है। इससे पहले एक वर्ष तक उन्होंने विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक का पद भी संभाला है।

 

प्रोफेसर विशाल वर्मा ने कार्यभार संभालने के दौरान कहा कि विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सहयोग से काम करेंगे। वे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करने का काम करेंगे। छात्रों और शिक्षकों के हितों को प्राथमिकता देंगे। विश्वविद्यालय (crsu jind) के मिशन और विजन के अनुरूप कार्य करेंगे।

Crsu news: Professor Vishal Verma made acting registrar of Chaudhary Ranbir Singh University.
Crsu news: Professor Vishal Verma made acting registrar of Chaudhary Ranbir Singh University.

Crsu news :सरकार से अनुमति मिलते ही भर्तियों की प्रक्रिया होगी शुरू

विश्वविद्यालय में स्थाई भर्तियों को लेकर प्रोफेसर विशाल ने कहा कि प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में भर्तियों पर रोक लगी हुई है। जैसे ही प्रदेश सरकार से अनुमति मिलती है, विश्वविद्यालय में भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में शिक्षकों के करीब 100 पद स्वीकृत हैं। जिनमें से 19 पदों पर ही स्थाई स्टाफ है। अनुबंध के स्टाफ के सहारे काम चलाया जा रहा है।

Crsu वीसी और रजिस्ट्रार की नियुक्ति का इंतजार

डा. रणपाल सिंह के कार्यकाल पूरा होने से छह माह पहले ही 30 दिसंबर को वीसी के पद से इस्तीफा दे दिया था। तीन दिसंबर को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के वीसी प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया था।

सात दिसंबर को रजिस्ट्रार प्रोफेसर लवलीन मोहन का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया। विश्वविद्यालय में वीसी और रजिस्ट्रार के पदों पर नियुक्ति होनी है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।