DA Arrear update : कर्मचारियों का 18 माह से रूका महंगाई भत्ता जल्द मिलेगा, इस माह आएगा, देखें पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री तक भी पत्र भेजा

Sonia kundu
3 Min Read

कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी की सूचना आई है। 18 महीने से रुका हुआ (DA Arrear) कर्मचारियों के महंगाई भत्ता का एरियर जल्द ही मिलने वाला है । इस फैसले से लाखों कर्मचारियों के साथ साथ पेंशनभोगियों तक को लाभ मिलेगा । इसे लेकर प्रधानमंत्री को पत्र तक लिखा जा चुका है । इस पत्र में DA और DR देने का आग्रह किया गया है जिससे कर्मचारियों के साथ पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा ।

मंहगाई भत्ता (DA Arrear) एक ऐसा भत्ता होता है जो कर्मचारियों और पेंशन को उनके वेतन और पेंशन से अलग दिया जाता है ताकि बढ़ते समय के साथ मंहगाई के प्रभाव को संतुलित किया जा सके । वैसे सामान्य DA तो कर्मचारियों मिलता है किंतु मार्च 2020 से DA में अब तक बढ़ोतरी रुकी हुई है । इसीलिए कर्म कर्मचारियों का DA एरियर रुका हुआ है ।

 DA Arrear : कर्मचारियों में इसलिए है खुशी का माहौल

कर्मचारियों का रुका हुआ DA एरियर खुशी ही नहीं बल्कि उनके लिए एक उपहार के समान है । काफी समय से कर्मचारी इसके इंतजार में थे । अब इस धनराशि से उनकी आर्थिक स्थिति तो सुधरेगी ही बल्कि बढ़ती मंहगाई के दौर में उनको राहत मिलेगी । इससे कर्मचारी सेविंग करने के साथ साथ अपने जरूरी खर्चों या निवेश या घूमने फिरने में उपयोग में ला सकते हैं ।

DA Arrear will get soon
DA Arrear will get soon

 

इस महीने जारी होगा कर्मचारियों का रुका हुआ DA एरियर

इसको लेकर JOINT CONSULATATIVE FOR CENTRAL GOVERNMENT EMPLOYEES की राष्ट्रीय काउंसिल के सेक्रेटरी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 18 महीने से रुका हुआ DA एरियर जारी करने की मांग की है । वैसे जानकारी के अनुसार लेवल – 1 के कर्मचारियों का लगभग 11 हजार से 37 हजार रुपए तक का DA एरियर  (DA Arrear) रुका हुआ है । वहीं दूसरी ओर देखें तो लेवल – 13 के कर्मचारियों का लगभग 1 लाख 44 हजार से 2 लाख 18 हजार रुपए तक का DA ARREAR रुका हुआ है ।

23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट प्रस्तुत किया जाएगा और उम्मीद लगाई जा रही है इसी दौरान इसको लेकर घोषणा की जाएगी। हालांकि प्रधानमंत्री तक भी पत्र भेजा जा चुका है तो उम्मीद यही है की अगस्त के महीने में कर्मचारियों को उनका रुका हुआ DA एरियर (DA Arrear) मिल जाएगा।

 

ये खबर भी पढ़ें

CRSU Vacancy : चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में भर्तियों पर लगी रोक हटने की उम्मीद, सरकार ने मांगी डिटेल

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी