Jind Fog Come back : जींद में 10 दिन बाद धुंध का कम बैक! सुबह 7 बजे विजिबिलिटी रही 10 मीटर से भी कम, 9 बजे निकली धूप

Parvesh Malik
2 Min Read

Jind Fog Come back : हरियाणा के जींद में करीब 10 दिन बाद फिर से धुंध का कम बैक हुआ है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में धुंध देखने को मिली थी, इसके बाद से मौसम साफ था और दिन में चिलचिलाती धूप निकल रही थी। सुबह के समय हल्की ठंड रहती थी लेकिन धुंध नहीं होती थी।

मंगलवार को सुबह चार बजे अचानक से धुंध गहराने लगी। सुबह सात बजे तक आते-आते धुंध में विजिबिलिटी मात्र 10 मीटर से भी कम रह गई। वाहन लाइट जलाकर एक-दूसरे के पीछे रेंगते हुए चल रहे थे। आठ बजे के बाद धुंध छंटनी शुरू हुई। 9 बजे धूप निकलने लगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज रात से मौसम में बदलाव के संकेत हैं। आगामी कुछ दिन तक धुंध रहती है तो गेहूं की फसल को फायदा होगा। गेहूं की फसल में बालियां निकल रही हैं, जिनकी धुंध से ग्रोथ बढ़ेगी और बालियां मोटी तथा वजनदार होंगी।

कृषि विशेषज्ञ डा. यशपाल मलिक ने कहा कि पिछले तीन दिन से पश्चिमी हवा चल रही थी, इससे गेहूं में नमी कम हो रही थी। मंगलवार की धुंध से वापस पौधे में नमी आ जाएगी, जिससे फायदा होगा। हालांकि दिन और रात के तापमान में काफी अंतर आ गया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक आने का अनुमान है। 17 डिग्री तक का अंतर दिन और रात के तापमान में आ चुका है।

डा. यशपाल मलिक ने कहा कि सुबह तीन बजे के बाद हल्की धुंध शुरू हो जाती है और अगर यह सुबह 9 या 10 बजे तक रहती है तो गेहूं की फसल को बहुत ज्यादा फायदा होगा। मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश कुमार ने बताया कि फरवरी माह में एक दिन ही हल्की धुंध पड़ी है। मंगलवार को सुबह के समय अच्छी धुंध देखने को मिली। इस बार सूखी सर्दी देखने को नहीं मिली।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी