Ghogrian village : हरियाणा के सरपंच प्रतिनिधि का ऐलान- कोई भी युवा IAS, IPS एग्जाम क्लीयर करता है तो देंगे सवा 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

Sonia kundu
3 Min Read

Ghogrian village जींद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वी और 12वीं की परीक्षा में हरियाणा में टाप-10 में शामिल रही घोघड़ियां गांव की छात्राओं को सरपंच प्रतिनिधि दीपक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी वितरित की।

साथ ही सरपंच प्रतिनिधि दीपक बूरा ने ऐलान किया कि गांव का अगर कोई भी युवा आइपीएस या आइएएस की परीक्षा पास करता है तो वह अपनी तरफ से सवा दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देंगे।

रविवार को घोघड़ियां (ghogrian) के डीएन माडल स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मौण खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलबीर सिंह, दिलबाग आर्य, राम अवतार शर्मा, सोमनाथ गोयल, बलराज खटकड़, दिनेश बूरा, कहसून सरपंच प्रतिनिधि श्रीकांत शर्मा, भौंसला सरपंच नसीब, छापड़ा सरपंच अमीर सिंह, प्याऊ माजरा सरपंच रामकेश मौन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Ghogrian village: Sarpanch representative of Jind's Ghogrian Deepak announced - If any youth clears IAS, IPS exam, he will be given an incentive amount of Rs 2.25 lakh.
Ghogrian village: Sarpanch representative of Jind’s Ghogrian Deepak announced – If any youth clears IAS, IPS exam, he will be given an incentive amount of Rs 2.25 lakh.

गांव के सरपंच प्रतिनिधि दीपक बूरा ने कहा कि गांव में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को पैदा करने के लिए उन्होंने घोषणा की थी कि गांव के चारों स्कूल, जिनमें दो निजी स्कूल भी है, इनमें जो भी छात्रा प्रदेश में टाप-10 में आएगी, उसे इलेक्ट्रिक स्कूटी देंगे।

गांव की छात्रा स्नेहा ने दसवीं में 500 मे से 495 अंक, श्रुति ने 490 अंक, प्रियंका ने 490 अंक प्राप्त किए हैं। 12वीं कक्षा में छात्रा मौसम ने 500 में से 489 अंक और महक ने 488 अंक प्राप्त कर टाप-10 में अपना स्थान बनाया। रविवार को इन छात्राओं को सरपंच प्रतिनिधि दीपक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी दी गई।

 

दीपक ने कहा कि गांव में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए तथा बेटियों को भी बेहतर शिक्षा के लिए वह प्रयासरत हैं। सरपंच (ghogrian village sarpanch) प्रतिनिधि ने ये भी बताया कि उनके गांव में दसवीं तथा 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सेंटर मिल गया है। अब बेटियों को बोर्ड की परीक्षा देने के लिए उचाना, छात्तर समेत दूर नहीं जाना पड़ेगा और गांव में ही बोर्ड की परीक्षाएं दे पाएंगी।

इससे आसपास के गांवों को भी फायदा होगा। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि गांव के विकास, शिक्षा में सुधार के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही गांव में लाइब्रेरी बनकर तैयार हो जाएगी।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।