जींद में भाजपा नेता के बेटे के मर्डर में खुलासा : हत्यारोपी के साथ गाड़ी भगाने की लगी थी रेस

Parvesh Malik
4 Min Read

Safidon Ex BJP Leader’s Son Murder : जींद के सफीदों में भाजपा नेता के बेटे की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। निजी अस्पताल संचालक विकास शर्मा की हत्यारोपी के साथ गाड़ी आगे निकालने को लेकर रेस लगी थी। इसी दौरान आरोपी की गाड़ी विकास की गाड़ी से भिड़ गई। गाड़ी भिड़ने के बाद विकास आरोपी के पास गया तो उसने चाकू से हमला कर दिया। इसमें चाकू दिल पर लगने से विकास की मौत हो गई थी। पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी जयसिंहपुरा निवासी प्रदीप उर्फ नन्हा को गिफ्तार कर लिया है। आरोपी की टांग में पुलिस की गोली लगी है।

एसपी कुलदीप सिंह ने सोमवार शाम को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 24 जुलाई को मुआना गांव निवासी अनुज अस्पताल संचालक विकास शर्मा, लीलावती अस्पताल संचालक अनिल, उसका साढू यशपाल उर्फ हैप्पी समेत पांच लोग असंध के पास एक ढाबे पर बैठे हुए थे। यहां पर सभी ने ड्रिंक की और दो डॉक्टर वहां से घर चले गए। विकास, अनिल और यशपाल क्रेटा गाड़ी में सवार होकर सफीदों की तरफ आने लगे।

इस दौरान उनके साइड से तेज रफ्तार से फार्च्यूनर गाड़ी निकली। इसे असंध के जयसिंहपुरा का प्रदीप उर्फ नन्हा चला रहा था। इस पर विकास ने क्रेटा की स्पीड बढ़ाकर उससे आगे निकालने की कोशिश की तो दोनों गाड़ियों के बीच रेस लग गई। रामपुरा रोड पर फार्च्यूनर गाड़ी पीछे से क्रेटा गाड़ी के साथ जा भिड़ी। इस पर विकास गाड़ी रोक कर फार्च्यूनर ड्राइवर प्रदीप के पास गया तो प्रदीप ने उस पर चाकू के साथ हमला कर दिया।

Disclosure in the murder of BJP leader's son in Jind: There was a race to escape with the murderer
Disclosure in the murder of BJP leader’s son in Jind: There was a race to escape with the murderer

इसमें चाकू सीधे विकास के दिल पर जा लगा और वह वहीं पर गिर गया। इसके बाद अनिल और यशपाल उसके पास गए तो उन पर भी हमला कर दिया। इसमें तीनों घायल हो गए और प्रदीप वहां से फरार हो गया। इस घटना में विकास की मौत हो गई। अनिल और यशपाल का पानीपत के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मृतक विकास के पिता शिवकुमार की शिकायत पर दोनों घायलो को नामजद कर आठ अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि रेस के दौरान फार्च्यूनर गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण इसका नंबर सीसीटीवी कैमरे में नहीं आ रहा था।

सफीदो के डीएसपी गौरव शर्मा के नेतृत्व मे गठित पांच टीमों ने फार्च्यूनर ड्राइवर गांव जयसिंहपुरा निवासी प्रदीप को ट्रेस कर ट्रैक कर लिया। सीआईए जीद प्रभारी मनीष के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद नरवाना के निकट आरोपी प्रदीप को काबू कर लिया। आरोपी पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी वर्ष 2023 मे करनाल के हत्या के मामले में पैरोल जम्फर भी है।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण