Education news : टैबलेट प्रयोग में जींद जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर, 28 हजार विद्यार्थी व शिक्षक कर रहे टैबलेट का प्रयोग

Sonia kundu
3 Min Read

Education news :  जींद : ई-अधिगम योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा टैबलेट के ज्यादा से ज्यादा प्रयोग काे लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी किया है। निदेशालय द्वारा टैब में पीएएल डैशबोर्ड के प्रयोग को लेकर हर माह सूची जारी की जाती है। अभी हाल ही में निदेशालय ने नवंबर माह के टैब पर पीएएल डैशबोर्ड का ज्यादा प्रयोग को लेकर लिस्ट जारी गई है, जिसमें जींद जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर है। टैब के ज्यादा प्रयोग को लेकर निदेशालय ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को हर रोज टैबलेट स्कूल में लेकर आने के निर्देश जारी किए हैं।

शिक्षा विभाग (Education news) के अनुसार नवंबर माह के टैब पर पीएएल डैशबोर्ड प्रयोग को लेकर निदेशालय द्वारा लिस्ट जारी की गई है। इसमें जींद जिला के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा 20409 मिनट टैब का प्रयोग किया गया है। जींद जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर है, जबकि 34376 मिनट के साथ कैथल पहले व 25663 मिनट टैब के साथ हिसार दूसरे नंबर पर है।

इसके अलावा टैबलेट को लेकर शिक्षकों व विद्यार्थियों को ई-अधिगम को लेकर शेड्यूल जारी किया गया है। शेड्यूल के अनुसार शिक्षकों को रोजाना होमवर्क और असाइनमेंट टैबलेट के एप पर भेजने होंगे। ऐसे में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के टैबलेट प्रयोग, प्रदर्शन और विषय पूरा होने की स्थिति को ट्रैक किया जाएगा। टैबलेट पर विद्यार्थियों को (Education news) डायग्नोस्टिक टेस्ट और दो रीमिडियल टेस्ट का प्रयास करना होगा। वहीं, स्कूल प्रभारियों को रोजाना कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों व शिक्षकों के टैबलेट की मानिटरिंग करनी होगी।

 

Education news Jind district ranks third in the state in tablet usage, 28 thousand students and teachers are using tablets.
Education news Jind district ranks third in the state in tablet usage, 28 thousand students and teachers are using tablets.

प्रभारियों को पीएएल डैशबोर्ड पर ट्रैक करना होगा कि विद्यार्थी व शिक्षक टैबलेट का कितना प्रयोग कर रहे हैं। बतां दे कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अानलाइन पढ़ाने के लिए ई-अधिगम योजना के तहत जिले के 28 हजार विद्यार्थियों व शिक्षकों को टैबलेट दिए थे। टैब में पीएएल डेशबोर्ड पर विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित ई कंटेंट उपलब्ध करवाया गया है। इसमें विद्यार्थियों को होमवर्क व असाइनमेंट टैब पर दिए जाते हैं, जिसकी शिक्षक मानिटरिंग करते हैं।

 

आनलाइन प्लेटफार्म पर लगातार सीख रहे शिक्षक
विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा मुहैया करवाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से टैब मुहैया करवाए गए हैं, जिसका विद्यार्थी व शिक्षक लगातार बेहतर प्रयोग कर रहे हैं। अभी नवंबर माह का टैब व पीएएल डैशबोर्ड के प्रयोग को लेकर निदेशालय ने लिस्ट जारी की है, जिसमें जींद जिला तीसरे नंबर पर है।
–आनंद सहारण, जिला गणित विशेषज्ञ।

Web Stories

Share This Article
दूध में 1 टुकड़ा गुड़ डालकर पीने से मिलते हैं ये 7अद्भुत लाभ क्या रम पीने से सच में नहीं लगती है ठंड ? कैसे चेक करें ट्रैक्टर का चालान ? ये रहा आसान तरीका शकरकंद का ऐसे सेवन कब्ज से दिलाएगा छुटकारा, वजन भी घटेगा 30 की उम्र में ही बाल हो रहे है सफेद, तो काले और घने करने के लिए रोज करें ये योगासन