Jind Naguraan School Stuednet : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां की आठ छात्राओं ने एनएमएमएस में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्या कोमारानी ने की। इस अवसर पर मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्राचार्या ने बताया कि यह परीक्षा पिछले वर्ष 17 सितबंर को आयोजित की गई थी। जिसमें जींद जिले से 2409 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिले में 128 बच्चों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया।
जिसमें आठ छात्राएं नगूरां गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की थी। यही नहीं अलेवा ब्लाक से 16 छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्या ने बताया कि स्कूल की आठ छात्राओं द्वारा एनएमएमएस में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने पर खंड शिक्षा अधिकारी अलेवा विनय जिंदल तथा नगूरां सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप तथा सरपंच धर्मबीर दलाल ने मेधावी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर मुख्याध्यापक जगबीर सिंह, मुकेश रानी, राजेश, कविता, पिंकी, उषा गुप्ता, सीमा, सुशीला आदि ने भाग लिया।