जींद में जाट धर्मार्थ सभा के चुनाव 10 को, एक अगस्त से शुरू होंगे नामांकन, 5 को चुनाव चिह्न मिलेंगे, एक साल से चल रहा विवाद

Parvesh Malik
3 Min Read

Jaat Dhrmarth Committee Election : हरियाणा के जींद में जाट धर्मार्थ सभा द्वारा संचालित शहर की प्रसिद्ध जाट धर्मशाला की कार्यकारिणी का चुनाव कार्यक्रम घोषित हो गया है। व्यवसायी रोहित ढांडा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। ढांडा ने चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित किया है। एक अगस्त से नामांकन शुरू हो जाएंगे। 10 अगस्त को वोटिंग होगी।

मतदाता सूची को लेकर आई आपत्तियों की जांच का कार्य 31 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद एक अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट चस्पा की जाएगी। इसी दिन से नामांकन शुरू होंगे और तीन अगस्त तक नामांक किया जा सकेंगे। तीन अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच के बाद चार अगस्त को उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे।

पांच अगस्त को वैद्य नामांकनों की सूची तय होगी और इसी दिन चुनाव चिह्न आबंटित होंगे। इसके बाद दस जुलाई को धर्मशाला की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके लिए 105 कालेजियम बनाए गए हैं। कालेजियम सदस्यों के आधार पर कार्यकारिणी का चुनाव होगा।

Elections for Jat Charitable Sabha in Jind will be held on 10th, nominations will start from 1st August, election symbols will be given on 5th, dispute going on for one year
Elections for Jat Charitable Sabha in Jind will be held on 10th, nominations will start from 1st August, election symbols will be given on 5th, dispute going on for one year

हालांकि अभी तक जाट धर्मार्थ सभा का चुनाव नहीं हुआ है। हर बार सर्वसम्मति से ही कार्यकारिणी का चुनाव होता रहा है। वहीं पहली बार ही धर्मशाला में प्रशासक की नियुक्ति भी हुई है। अब प्रशासक की नियुक्ति के बाद पहली बार चुनाव होने जा रहा है। इसमें पुरानी परंपरा कायम रहेगी या चुनाव होगा यह समय ही बताएगा।

एक साल पहले चुनाव को लेकर शुरू हुआ विवाद
एक साल पहले जाट धर्मशाला की पुरानी कार्यकारिणी की अवधि पूरी होने पर सर्वसम्मति से प्रधान चुनने की प्रक्रिया की गई थी। इस दौरान जिस व्यक्ति को प्रधान चुना गया, वह वह धर्मशाला का सदस्य ही नहीं मिला। इसको लेकर संस्था पर प्रशासक की नियुक्ति लगा दिया गया।

इसके बाद करीब चार महीने पहले संस्था के चुनाव के लिए एडहाक कमेटी बनाई गई थी। इसका कार्यकाल पूरा होने पर करीब 15 दिन पहले दूसरी एडहाक कमेटी बनाई गई। इसमें पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी किताब सिंह भनवाला, वरिष्ठ नेता ईश्वर सिंह उझानिया व यादवेंद्र खर्ब को शामिल किया गया है। कमेटी ने अब चुनाव की प्रक्रिया शुरू करवा दी है।
चुनाव अधिकारी रोहित ढांडा ने कहा कि फर्म एवं सोसायटी के जिला रजिस्ट्रार द्वारा चुनाव के लिए जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए सभी तैयारी पूरी की जा रही हैं। समाज का चुनाव है भाईचारे से करवाया जाएगा।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण