Electricity Bill Hike: आम आदमी को बिजली का जोर का झटका ! सर्दियों में बिजली के दामों में बढ़ोतरी, प्राइवेटाइजेशन के साथ जेब भी होगी ढीली

Anita Khatkar
2 Min Read

Electricity Bill Hike: सर्दियों की शुरुआत होते ही चंडीगढ़ में बिजली के दामों में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ सकता है। संयुक्त विद्युत विनियामक आयोग (JERC) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बिजली टैरिफ में 9.4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह बढ़ोतरी 1 अगस्त 2024 से लागू हो चुकी है, जिसके बाद अब यूटी में बिजली महंगी हो जाएगी।

क्यों बढ़े दाम?

इस बढ़ोतरी का कारण बिजली खरीद की लागत, राजस्व प्राप्ति और बिजली उपलब्ध कराने में आने वाली अन्य खर्चों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यूटी बिजली विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के तहत 19.44% राजस्व बढ़ाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन JERC ने 9.4% बढ़ोतरी को ही मंजूरी दी। इसके बावजूद, चंडीगढ़ में बिजली के दाम अभी भी पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा के मुकाबले कम रहेंगे।

पिछले वर्षों में भी बढ़ी थीं दरें

यह पहली बार नहीं है जब चंडीगढ़ में बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं। साल 2018-19 में भी बिजली की दरें बढ़ी थीं, जबकि 2021-22 में 9.58% की कमी की गई थी।

Electricity Bill Hike: आम आदमी को बिजली का जोर का झटका ! सर्दियों में बिजली के दामों में बढ़ोतरी, प्राइवेटाइजेशन के साथ जेब भी होगी ढीली
Electricity Bill Hike: आम आदमी को बिजली का जोर का झटका ! सर्दियों में बिजली के दामों में बढ़ोतरी, प्राइवेटाइजेशन के साथ जेब भी होगी ढीली

प्राइवेटाइजेशन पर भी फैसले का इंतजार

इस बीच, हाई कोर्ट में बिजली बोर्ड के निजीकरण का मामला लंबे समय से लटका हुआ था, लेकिन हाल ही में कोर्ट ने इस मामले में भी अपनी मंजूरी दे दी है, जो आगामी समय में एक और बड़ा बदलाव ला सकता है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी