Jind civil hospital : जींद के सिविल अस्पताल में एमरजेंसी वार्ड में बदलाव, एमरजेंसी में सीपीआर बेड लगाए, एडवांस मॉनिटर्स इंस्टाल, अंबू बैग मशीन लगाई

Parvesh Malik
3 Min Read

Jind civil hospital : जींद के सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में सीरियर पेशेंट के लिए कई बदलाव किए गए हैं, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। एमरजेंसी में हाई क्वालिटी वाली सीपीआर सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल सीपीआर बेड लगा दिए गए हैं, जिससे मरीजों की जान बचाने की संभावना पहले से अधिक बढ़ जाती है। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने शुक्रवार दोपहर को निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुवाओं की जांच की।

डा. राजेश भोला ने बताया कि एमरजेंसी में सभी बेड पर एडवांस मॉनिटर्स लगाए गए हैं। जिससे हर मरीज को ईसीजी मॉनिटरिंग सहित जरूरी जांच तुरंत मिल सकेगी। इसके अलावा नए मॉनिटर्स भी इंस्टॉल करवाए गए हैं। अस्पताल में एक ऑटोमेटिक अंबू बैग मशीन भी लगाई गई है, जो सीपीआर के दौरान एवं वेंटिलेटर के विकल्प के रूप में प्रयोग की जा सकती है। यह मशीन उन मरीजों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी, जिन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही हो। अस्पताल का दावा है कि एमरजेंसी वार्ड में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मरीजों व परिजनों को सही जानकारी और उचित दिशा-निर्देश देने के लिए बाहर एक सुरक्षा डेस्क स्थापित की गई है।

ट्रायाज क्षेत्र में भी मॉनिटर्स लगाए गए हैं ताकि गंभीर मरीजों के वाइटल साइन वहीं मापे जा सकें और समय रहते उचित इलाज शुरू हो सके। रोजाना चिकित्सा कर्मियों एवं नर्सिंग स्टाफ की ट्रेनिंग की जा रही है। मामलों पर विस्तार से चर्चा की जाती है, जिससे आपात स्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी उपचार सुनिश्चित हो सके। एमरजेंसी दवाओं को सुव्यवस्थित रूप से क्रैश कार्ट में रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें बिना देरी उपयोग में लाया जा सके।

अस्पताल में डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि एमरजेंसी में सभी तरह के सुधार एस्थीसियोलॉजिस्ट एवं क्रिटिकल केयर नर्सिंग इंचार्ज डा. मृत्युंजय गुप्ता एवं अन्य स्टाफ के माध्यम से किए जा रहे हैं। सभी मिलकर इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रहे हैं। इमरजेंसी विभाग को और भी अत्याधुनिक बनाने के लिए प्रयास लगातार जारी रहेंगे ताकि मरीजों को जल्द से जल्द सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध हो सके।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।