Jind Fake Cow Ghee raid : जींद में नकली घी का भंडाफोड़, 764 लीटर देशी गाय का घी, वनस्पति तेल, सोयाबीन तेल बरामद

Parvesh Malik
2 Min Read

Jind Fake Cow Ghee raid : हरियाणा के जींद में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने देशी घी की फैक्ट्री में छापेमारी की। इस दौरान टीम को यहां भारी मात्रा में घी, वनस्पति तेल बरामद हुआ। टीम ने घी और तेल के सैंपल भर के जांच के लिए भेजे हैं। यहां कई बड़ी कंपनी के रैपर भी मिले हैं।

फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. योगेश कादियान ने बताया कि भिवानी रोड पर स्थित घिमाना गांव के पास मिलावटी घी बनाने की सूचना मिली थी। इस पर CRSU चौकी से ASI राजेश रानी समेत पुलिस को साथ लेकर बताई गई लोकेशन पर रेड की। इस दौरान यहां काफी मात्र में घी और तेल पाया गया।

Fake ghee busted in Jind, 764 liters of Desi Cow Ghee, vegetable oil, soybean oil recovered
Fake ghee busted in Jind, 764 liters of Desi Cow Ghee, vegetable oil, soybean oil recovered

मौके से 765 लीटर गाय का घी, 1215 लीटर वनस्पति तेल, 435 लीटर सोयाबीन तेल और 90 लीटर खुला घी बरामद हुआ है। फैक्टरी संचालक घी निर्माण से संबंधित लाइसेंस या दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेट्री भेज दिए हैं।

फैक्टरी संचालक शिव कालोनी निवासी अमित घी निर्माण का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। फूड सेफ्टी विभाग की टीम को यहां कई तरह के ब्रांड के खाली टीन, डिब्बे व पाउच मिले हैं। इससे साफ है कि यहां से विभिन्न कंपनियों के नाम से घी तैयार किया जाता है। इसके बाद इसको मार्केट में बेचा जाता है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी