Freestyle Chess Tournament India: नई दिल्ली : दुनिया के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने शतरंज की दुनिया में एक नया अध्याय जोड़ते हुए फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर 2025 की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट अगले साल पांच देशों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत भी मेजबानी करेगा। खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में पारंपरिक शतरंज के बजाय फ्रीस्टाइल चेस (जिसे Chess960 भी कहा जाता है) खेला जाएगा।
फ्रीस्टाइल चेस: एक नया अनुभव
फ्रीस्टाइल चेस को 1996 में महान खिलाड़ी बॉबी फिशर ने शुरू किया था। इसमें पारंपरिक शतरंज की शुरुआती पोजीशन नहीं होती। कुल 960 स्टार्टिंग पोजीशन के साथ, खिलाड़ियों को अपनी रणनीति बीच से शुरू करनी होती है। इससे खेल ज्यादा चुनौतीपूर्ण और रोमांचक हो जाता है।
Magnus Carlsen Freestyle Chess Grand Slam 2025: टूर्नामेंट का अनोखा लॉन्च
टूर्नामेंट का प्रमोशनल लॉन्च सिंगापुर के एक रेस्टोरेंट में हुआ। लॉन्च इवेंट में मैग्नस कार्लसन के साथ नंबर 2 खिलाड़ी फैबियानो कारुआना, अमेरिकी ग्रैंडमास्टर मॉरिस एश्ले और भारत की तानिया सचदेव भी शामिल रहीं। एक खास एग्जिबीशन मैच सिंगापुर की यॉट पर खेला गया, जिसमें कार्लसन और कारुआना ने हिस्सा लिया।
Chess960 Grand Slam Tour 2025 : भारत भी बनेगा मेजबान
टूर्नामेंट पांच देशों में आयोजित होगा:
जर्मनी (फरवरी 2025)
फ्रांस (अप्रैल 2025)
अमेरिका (जुलाई 2025)
भारत (सितंबर 2025)
अफ्रीका (दिसंबर 2025)
दिल्ली में होने वाले भारतीय टूर की प्राइज मनी चार से आठ करोड़ रुपये तक हो सकती है।
यूनिक फॉर्मेट और मुकाबले का रोमांच
लॉन्च इवेंट में तानिया सचदेव और कार्लसन ने मिलकर मॉरिस और कारुआना के खिलाफ हैंड एंड हैंड टूर्नामेंट खेला। इसमें एक खिलाड़ी चाल चलता है और दूसरा खिलाड़ी उसे बताता है। इस टीम मुकाबले में तानिया और कार्लसन की जोड़ी ने दोनों मैच जीते।
कार्लसन का बड़ा कदम
यह टूर्नामेंट जर्मनी के बिजनेसमैन जैन हरिक ब्यूटनर और मैग्नस कार्लसन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें समय की पाबंदी नहीं होगी, जिससे खिलाड़ी ज्यादा रणनीतिक तरीके से खेल सकेंगे।
फ्रीस्टाइल चेस की बढ़ती लोकप्रियता
फ्रीस्टाइल चेस पारंपरिक शतरंज का एक नया और अनोखा प्रारूप है, जो खिलाड़ियों को उनकी रणनीतिक क्षमताओं को और बढ़ाने का मौका देता है। बॉबी फिशर द्वारा शुरू किए गए इस प्रारूप को अब विश्व स्तर पर मान्यता मिल रही है और इस टूर्नामेंट के जरिए इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।
टूर्नामेंट का महत्व
फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम न केवल शतरंज के खिलाड़ियों के लिए बल्कि शतरंज प्रेमियों के लिए भी बेहद रोमांचक होगा। इसमें भारत जैसे देशों की मेजबानी शतरंज को और लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।