मरते-मरते 3 लोगों को दे दिया नया जीवन, ब्रेन डेड व्यक्ति ने बचाई 3 लोगों की जान. पेश की इंसानियत की मिसाल, brain dead person saved three lives

Sonia kundu
2 Min Read

चंडीगढ़: आज के समय में जहां लोग केवल अपने और अपने परिवार के लिए सोचते हैं, वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर-28 में एक परिवार ने ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसने तीन लोगों की जान बचा कर (Brain dead person) उन्हें नया जीवन दे दिया।

दरअसल, अलकेमिस्ट अस्पताल सेक्टर 21 में एक व्यक्ति, सुदेश कुमार को सड़क दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में लाया गया था। डॉक्टरों ने काफी कोशिशें कीं, लेकिन अंततः सुदेश कुमार की ब्रेन डेथ हो चुकी थी। अस्पताल के डॉक्टर नीरज के अनुसार, जब सुदेश कुमार की ब्रेन डेथ की पुष्टि हुई, तो उन्होंने परिवार को सूचित किया कि अब उनका बचना मुश्किल है। इसके बाद परिवार ने आपस में विचार-विमर्श किया और अंगदान (Brain dead person) के बारे में सोचा।

Gave new life to 3 dying people, brain dead person saved the lives of 3 people. Presented an example of humanity, brain dead person saved three lives
Gave new life to 3 dying people, brain dead person saved the lives of 3 people. Presented an example of humanity, brain dead person saved three lives

सुदेश कुमार की पत्नी ने साहस दिखाते हुए निर्णय लिया कि वे अपने पति के अंगदान से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को नया जीवन देना चाहती हैं। 28 नवंबर को मरणोपरांत अंगदान की प्रक्रिया शुरू की गई और 29 नवंबर को इसे पूरा कर लिया गया। उनके अंगों को हार्वेस्ट किया गया, जिनमें लीवर और दोनों किडनियां शामिल थीं।

अलकेमिस्ट अस्पताल के किडनी ट्रांसप्लांट के वरिष्ठ सर्जन डॉ. नीरज ने बताया कि सुदेश कुमार के अंगों से तीन गंभीर रूप से बीमार (Brain dead person)  मरीजों को नया जीवन मिलेगा। सुदेश कुमार का लीवर मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली भेजा गया है, जबकि एक किडनी रोहतक में ट्रांसप्लांट की जाएगी और दूसरी किडनी अलकेमिस्ट अस्पताल में एक डायलिसिस पर जीवन बिता रहे मरीज को दी जाएगी।

डॉ. नीरज ने कहा कि सुदेश कुमार के परिवार ने यह संदेश दिया है कि अंगदान से बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता। मृत्यु के बाद भी एक व्यक्ति 8 से 10 लोगों का जीवन बचा सकता है।

Web Stories

Share This Article
किसी विटामिन की कमी से आती है मुंह से दुर्गंध? ऐसे पाएं छुटकारा ठंड में होठों को फटने से बचा सकते हैं ये घरेलू उपाय, आज से ही कर दें शुरु गर्भ में हो बच्चा तो पानी के पास क्यों नहीं जाना चाहिए ? 17 की उम्र में ही बाल हो गए हैं सफेद, तो नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज, जड़ से हो जाएंगे काले एक-एक बाल कद से हिसाब कितना होना चाहिए आपका वजन ?