GJU: B.ED कॉलेजों में खाली सीटों पर दाखिले की काउंसिलिंग 10 दिसंबर को

Anita Khatkar
2 Min Read

GJU: हिसार: गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (GJU Hisar) के संबद्ध शिक्षा महाविद्यालयों में B.ED 2 वर्षीय और बीए-बीएड 4 वर्षीय रेगुलर कोर्स की खाली और छोड़ी गई सीटों पर दाखिलों के लिए महाविद्यालय स्तरीय फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन 10 दिसंबर को होगा।

GJU कुलपति ने दिए आदेश

कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि ये काउंसलिंग सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन (आर्य नगर), महर्षि दयानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन (लितानी), विजन इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन (धांसू) और सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन एडिड में आयोजित की जाएगी।

नए उम्मीदवार भी ले सकते हैं हिस्सा

इस काउंसलिंग में वे उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने पहले दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है। इसके लिए उन्हें 1500 रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की हार्ड कॉपी काउंसलिंग की तिथि से पहले संबंधित कॉलेज में जमा करनी होगी।

खाली सीटों पर एडमिशन के लिए यह होगी प्रक्रिया

बीए-बीएड 4 वर्षीय कोर्स के लिए काउंसलिंग सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आर्य नगर में होगी। इच्छुक विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://gjust.ac.in/Page/Index_Admission?id=6025&pid=12&mid=282&departmentId=397&catId=6025) पर संपर्क कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

काउंसलिंग की तिथि: 10 दिसंबर 2024
पंजीकरण और आवेदन की अंतिम तिथि: काउंसलिंग से पहले

GJU: B.ED कॉलेजों में खाली सीटों पर दाखिले की काउंसिलिंग 10 दिसंबर को
GJU: B.ED कॉलेजों में खाली सीटों पर दाखिले की काउंसिलिंग 10 दिसंबर को

नोट: यह प्रक्रिया विद्यार्थियों को दाखिले का एक और अवसर प्रदान करेगी, ताकि खाली सीटों को भरा जा सके।

Web Stories

Share This Article
रात को खीरा खाकर सोने से क्या होता है ? भारत के इन 3 राज्यों से निकलते हैं सबसे ज्यादा फौजी, कहा जाता है आर्मी का गढ़ मुगल बादशाह औरंगजेब की हिंदू पत्नी, जो उसकी मौत के बाद होना चाहती थी सती। वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स YouTube कर रहा बड़ा बदलाव, अब आएंगे ज्यादा व्यूज