Electric Scooter Subsity : दिल्ली महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार नें एक खुशखबरी लाई है। हमारे पाठकों को बता दें कि, राजधानी सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और महिलाओं को डिजिटल व मोबिलिटी के फील्ड में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बेहद कदम उठाया है। अब यदि कोई महिला अपने नाम पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्कूटर खरीदती है, तो उसे ₹36,000 तक की सब्सिडी दी जाएगी। इतना ही नहीं, किसी महिला के पास ड्राइविंग लाइसेंस है, तो उसे ₹10,000 की अलग से सहायता भी प्रदान करेगी। इस तरह कुल ₹46,000 तक का बचत महिलाओं के सब्सिडी संभव है।
EV पॉलिसी 2.0:
दिल्ली सरकार नें नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0 के तहत साफ किया है कि पेट्रोल, डीज़ल और CNG जैसे पारंपरिक ईंधन से चलने वाले वाहनों की संख्या को कम करना अब हमारी प्राथमिकता है। क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के पीछे दो बड़े मकसद हैं- पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समावेशन। इसलिए महिलाओं के नाम पर रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार सब्सिडी के तहत आर्थिक सहायक देकर उन्हें स्मार्ट मोबिलिटी की ओर बढ़ावा देना चाहती है।

बैटरी की क्षमता पर मिलेगी सब्सिडी
हमारे पाठकों को बता दें कि, नई नीति के मुताबिक यदि आप तीन किलोवाट तक की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लेते हैं, तो सरकार प्रति किलोवाट ₹12,000 की दर से सब्सिडी देगी। यानी ज्यादात्तर ₹36,000 तक सीधे बचत होगी। यदि वाहन महिला के नाम पर है और उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी है, तो इसके अलावा उसे ₹10,000 की भी सहायता करेगी।
ध्यान रखेंः-
सब्सिडी योजना का फायदा लेने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखें, इस योजना के अंतर्गत सिर्फ वही वाहन पात्र होंगे जो दिल्ली सरकार द्वारा अनुमोदित डीलर या मान्य प्लेटफॉर्म से खरीदे जाएं। दिल्ली सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद के लिए ev.delhi.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

ई-रिक्शा पर भी सब्सिडी और स्क्रैपिंग पर बोनस
यह योजना केवल टू-व्हीलर तक सीमित नहीं है। यदि आप सीएनजी से चलने वाले ऑटो रिक्शा को इलेक्ट्रिक ऑटो में परिवर्तित करना चाहते हैं, तो भी बड़ा लाभ होगा। EV पॉलिसी के मुताबिक:
- प्रति किलोवाट ₹10,000 की सब्सिडी, ज्यादात्तर ₹45,000 तक सीमित है।
- 12 साल से पुराने ऑटो स्क्रैप करने पर ₹20,000 का स्क्रैपिंग इंसेंटिव दिया जाएगा।
- CNG ऑटो को इलेक्ट्रिक में परवर्तित करने पर ₹1 लाख तक का ज्यादा लाभ मिलेगा।
- दिल्ली सरकार ने नए CNG ऑटो परमिट जारी करने पर रोक लगा दी है, ताकि अधिक से अधिक लोग इलेक्ट्रिक विकल्पों की तरफ रुख करें।
रजिस्ट्रेशन और पात्रता व शर्त
- इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको सिर्फ ev.delhi.gov.in पोर्टल पर लॉगइन कर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
- वाहन महिला के नाम पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य।
- ध्यान रखें, सब्सिडी सिर्फ पहली बार वाहन खरीदने पर मिलेगी।
- महिला के पास वैध लाइसेंस है तो अतिरिक्त ₹10,000 का लाभ मिलेगा।