Panchkula School National Games : पंचकूला में आयोजित 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों के किक्रेट अंडर 17 आयु वर्ग में लड़कियों की हरियाणा की टीम ने फाइनल मुकाबले में चंडीगढ को सात विकेट से हराकर खिताब पर अपना कब्जा कर लिया।
स्कूल प्राचार्य सतेंद्र बैनीवाल ने बताया कि हरियाणा की टीम में जिला जींद की तरफ से रितू चहल इकलौती खिलाड़ी है, जोकि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलेवा की आठवीं कक्षा की छात्रा है। इस छात्रा ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। टीम की जीत पर छात्रा के पिता सुलेंद्र चहल व दादा जगदीश व समस्त परिवार ने अपनी बेटी पर गर्व व्यक्त किया है।
प्राचार्य ने बताया कि रितू चहल बहुत ही मेहनती व होनहार छात्रा है। स्कूल का समस्त स्टाफ उनके उज्ज्वल भविष्य कर कामना करता है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए स्कूल स्टाफ विशेषकर डीपीइ जसबीर सिंह का आभार व्यक्त किया है।