Gurugram to Chandigarh AC Bus: गुरुग्राम से पंचकूला और चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। रोडवेज डिपो ने इन रूटों पर 9 नई AC बसों के संचालन को हरी झंडी दिखा दी है। इससे पहले, चंडीगढ़ और पंचकूला के लिए वोल्वो बसें चल रही थीं, लेकिन दिल्ली में GRAP सिस्टम लागू होने के बाद इन बसों को कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) रूट पर डायवर्ट कर दिया गया था।
गुरुग्राम-चंडीगढ़ किराया
चंडीगढ़ और पंचकूला के लिए अब एसी बसों का संचालन शुरू किया गया है, जिससे यात्रा में अधिक आराम मिलेगा। इस नई व्यवस्था के तहत, चंडीगढ़ जाने के लिए पहले जो वोल्वो बसों का किराया 800 रुपये था, वह अब घटाकर 615 रुपये कर दिया गया है। यह किराया अब नई AC बसों के लिए भी लागू होगा।
दिल्ली में GRAP नियमों के कारण रूट में हुआ था बदलाव
दिल्ली में GRAP नियमों के कारण वोल्वो बसों को BS-4 इंजन के कारण रूट परिवर्तन करना पड़ा था। इस कारण, वोल्वो बसों का रूट अब बादली, राई, पानीपत, करनाल, पीपली, अंबाला कैंट और जीरकपुर होते हुए चंडीगढ़ पहुंच रहा है। इससे यात्री समय की बचत करने के साथ-साथ ट्रैफिक जाम से भी बच सकेंगे।