Aaj ka mausam : ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब में पश्चिमी इलाको में बरसात की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। अभी फिरोजपुर, अमृतसर और तरन तारन जिले के सीमावर्ती इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी जारी है। वहीं बॉर्डर पार वाले इलाको जैसे कसूर, लाहौर, गुजरांवाला, सियालकोट में कुछ जगह तेज बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं।
आज दोपहर बाद WD के बादल और सक्रिय होगे। जिससे पंजाब, हरियाणा के साथ साथ राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधियां को अंजाम देगे।
Aaj ka Mausam update : आज का मौसम पुर्वानुमान
हरियाणा में आज इस WD का प्रभाव जल्द ही असर दिखाएगा। आज दोपहर बाद या शाम से एकाएक बादलों के निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके चलते शाम बाद से सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी जिले में बादलवाही के बीच गरज चमक के साथ कई जगह हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है। जिसकी ज्यादा संभावना फतेहाबाद, हिसार, भिवानी जिले में रहेगी। देर रात बाद यानी 12:00 बजे के बाद बारिश हरियाणा के अंदरूनी हिस्सों को कवर करेगी।
वही आज रात 12:00 बजे तक पंजाब के पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, तरन तारन, जालंधर, लुधियाना, मोगा, फिरोजपुर, बरनाला, मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, भटिंडा, फरीदकोट, मानसा, संगरूर जिले में बादलवाही के बीच गरज के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश होगी। कही कही तेज बारिश के साथ में ओलावृष्टि भी संभव है।
देर रात के समय बारिश पंजाब के पूर्वी जिलों की तरफ यानि होशियारपुर, नवांशहर, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, मोहाली और चंडीगढ़ क्षेत्र में बरसात और ओलावृष्टि की गतिविधियां होगी।
बता दें कि पंजाब से ज्यादा सक्रिय बारिश की कार्यवाही हरियाणा में होगी। बड़े पैमाने पर तेज बारिश और ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है। आज रात बाद और कल दिन में हरियाणा की देसवाली और अहिरवाली बेल्ट में तगड़ी मौसमी कार्यवाही होगी। इसलिए किसान बंधु अपने उचित प्रबंध जरूर करके रखे।
राजस्थान में भी आज इस पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा लेकिन सीमित क्षेत्रों में। आज शाम बाद उत्तर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पूर्वी चूरू, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, पूर्वी नागौर, अजमेर जिले में भी कही कही पर ही बुंदाबांदी या हल्की बारिश की गतिविधियां होगी।
चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिले में छिटपुट जगह तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। बाकी जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी से ज्यादा कुछ खास नहीं होता नजर नहीं आ रहा।
वहीं आज रात बाद से जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में मौसमी गतिविधियां तीव्र होगी। कई इलाकों के बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां होगी।
यूपी और दिल्ली में इस सिस्टम का असर आज नहीं होगा। लेकिन कल सुबह से इन इलाको में हल्की बारिश या बूंदाबांदी वाली बरसात का आगाज हो जाएगा। यूपी में इस सिस्टम का प्रभाव पंजाब हरियाणा से कम ही रहेगा। फिर भी राज्य के सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, संभाग में बादलवाही के बीच हल्की बारिश होगी। कही कही तेज बौछारें भी गिर सकती है।
दक्षिण राजस्थान, मध्यप्रदेश इस सिस्टम से असर से बाहर ही रहेंगे। अगले 2 से 3 दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बढ़ोतरी होगी। उसके बाद WD के गुजरने के बाद पूरे उत्तर भारत और मध्य प्रदेश के इलाकों में तापमान में भारी गिरावट आएगी।
आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी