Hansi : हरियाणा में हिसार से अलग होकर हांसी बना 23वां जिला, सीएम नायब सैनी ने की घोषणा, नोटिफिकेशन जारी

Sonia kundu
2 Min Read

Haryana new District Hansi : हरियाणा का 23वां जिला हांसी होगा। सीएम नायब सिंह सैनी ने हिसार के हांसी में आयोजित विकास रैली के मंच से इसकी घोषणा की सीएम ने कहा कि मैं आज हांसी को जिला बनाने की घोषणा करता हूं एक सप्ताह में इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा इससे पहले विधायक विनोद भयाणा ने भी सीएम के सामने मांग पत्र रखते हुए हांसी को जिला बनाने की मांग की थी।

द सूत्र न्यूज के अनुसार हिसार के हांसी में सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा घोषणा करते ही लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई। हांसी शहर में दिन में ही आतिशबाजी शुरू हो गई है। जिला बनाने की घोषणा के बाद विधायक विनोद भयाणा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि हांसी के लोग इस दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि जिसको रोना है, रोता रहे, ये सरकार बेधड़क चलेगी। नायब सैनी सबका काम करता है, इसका इलाज किसी के पास नहीं है।

सीएम ने विकास रैली के मंच से कहा कि हांसी में अब भाखड़ा का पानी मिलेगा। 61 करोड़ से परियोजना शुरू की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में हांसी में 253 करोड़ रुपए खर्च हुए जबकि भाजपा सरकार ने 1008 करोड़ रुपए 10 सालों में खर्च की है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी