Haryana Board Exam Date: 16 अक्तूबर से शुरू होंगी 125 परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा बोर्ड की पूरक एवं डीएलएड परीक्षाएं, 58497 विद्यार्थी होंगे शामिल

Anita Khatkar
5 Min Read

Haryana Board Exam Date:
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) के छात्रों के लिए पूरक, री-अपीयर, कंपार्टमेंट (EIOP), सीटीपी, अतिरिक्त विषय और अंक सुधार की परीक्षाएं 16 अक्तूबर, 2024 से शुरू होने जा रही हैं। इसके साथ ही, डीएलएड (प्रथम प्रवेश वर्ष 2023-25) की परीक्षा भी 16 अक्तूबर से 26 अक्तूबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी।

Haryana Board Exam Date:
58497 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार, इन परीक्षाओं में पूरे प्रदेश के 125 परीक्षा केंद्रों पर कुल 58,497 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) के विद्यार्थियों के अलावा डीएलएड प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापक भी परीक्षा देंगे।

सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 5417 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 3418 छात्र और 1999 छात्राएं हैं। सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 7109 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 4719 छात्र और 2390 छात्राएं शामिल हैं। इसी प्रकार, सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा में 20751 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जिनमें 12317 छात्र और 8434 छात्राएं हैं। सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) में 24572 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 16010 छात्र और 8562 छात्राएं हैं।

Haryana Board Exam Date:
डीएलएड परीक्षाओं की विशेष तैयारी

इसके अलावा, डीएलएड की परीक्षा में 648 छात्र अध्यापक शामिल होंगे। यह परीक्षा न्यायालय के निर्णय के आधार पर आयोजित की जा रही है, जिसमें 305 छात्र-अध्यापक और 343 छात्र-अध्यापिकाएं शामिल हैं। इन परीक्षाओं का संचालन भी 16 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक किया जाएगा।

Haryana Board Exam Date:
परीक्षाओं के सफल संचालन की पूरी तैयारी

शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की गरिमा और शुचिता बनाए रखने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके लिए विशेष उड़नदस्ते का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक आब्जर्वर नियुक्त किया गया है, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-163 भी लागू कर दी गई है।

नकल पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाने के लिए शिक्षा बोर्ड ने इस बार भी सभी प्रश्नपत्रों पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर्स लागू किए हैं। अगर कोई परीक्षार्थी या छात्र-अध्यापक प्रश्न पत्र आउट करता है तो उसकी तुरंत पहचान की जाएगी और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि नकल करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Haryana Board Exam Date: 16 अक्तूबर से शुरू होंगी 125 परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा बोर्ड की पूरक एवं डीएलएड परीक्षाएं, 58497 विद्यार्थी होंगे शामिल
Haryana Board Exam Date: 16 अक्तूबर से शुरू होंगी 125 परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा बोर्ड की पूरक एवं डीएलएड परीक्षाएं, 58497 विद्यार्थी होंगे शामिल

प्रवक्ता ने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों को उनके अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने प्रवेश-पत्र A-4 साइज के पेपर पर ही रंगीन प्रिंट करवाएं और वही फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकाएं जो आवेदन के समय अपलोड की गई थी। प्रवेश-पत्र को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य या राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना अनिवार्य है। बिना प्रवेश-पत्र और मूल पहचान-पत्र (जैसे आधार कार्ड) के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें और परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। प्रवेश-पत्र पर दी गई तिथियों के अनुसार परीक्षार्थी और पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है, इसलिए प्रवेश-पत्र को लैमिनेशन न करवाएं।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध

परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग वर्जित है। अगर कोई छात्र-अध्यापक नकल या अनुशासनहीनता में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।