Haryana Comittee : चंडीगढ़, 6 दिसंबर: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में नए जिलों, उपमंडलों, तहसीलों और उप-तहसीलों के गठन को लेकर नई कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया है। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में संसदीय कार्य मंत्री महीपाल सिंह ढांडा, राजस्व व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को सदस्य बनाया गया है।
यह कमेटी प्रदेश में जिला और तहसील बनाने से संबंधित प्रशासनिक सीमाओं के बदलाव पर 3 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कमेटी को एफसीआर (फाइनेंशियल कमिश्नर ऑफ रेवेन्यू) और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी का सहयोग मिलेगा।
जिलों और उपमंडलों की मांग
प्रदेश में कई स्थानों को जिला और उपमंडल बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इनमें करनाल के असंध, हिसार के हांसी, सिरसा के डबवाली, गुरुग्राम के मानेसर और सोनीपत के गोहाना प्रमुख हैं। इनमें गोहाना, असंध और हांसी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने पहले कार्यकाल में जिला बनाने का आश्वासन दे चुके हैं। डबवाली और हांसी को पहले ही पुलिस जिला बनाया जा चुका है, लेकिन अब इन्हें राजस्व जिला बनाने की मांग हो रही है। ऐसे ही भिवानी के बवानीखेड़ा और रोहतक के कलानौर को उपमंडल (सब-डिवीजन) बनाने की मांग भी जोर पकड़ रही है।
नई कमेटी में महिपाल डांढा शामिल
इससे पहले, पूर्व संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में कैबिनेट सब-कमेटी बनाई गई थी, जिसमें जेपी दलाल और सुभाष सुधा जैसे पूर्व मंत्री शामिल थे। मौजूदा मंत्री महीपाल सिंह ढांडा उस कमेटी का भी हिस्सा थे। अब इस नई कमेटी के जरिए जिलों और प्रशासनिक इकाइयों के गठन को लेकर कार्यवाही तेज की जाएगी।
जनभावनाओं का सम्मान जरूरी
नए जिलों और तहसीलों की मांगों को लेकर प्रदेशभर के लोग लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं।प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने और जनता की मांगों को पूरा करने की दिशा में पंवार कमेटी का बनना महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।