Haryana DA Hike: हरियाणा में कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन मिलेगा जुलाई से अक्टूबर तक का बढ़ा हुआ DA

Anita Khatkar
2 Min Read

Haryana DA Hike: सोनीपत: हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार के कदमों का अनुसरण करते हुए पांचवें और छठे वेतन आयोग के तहत वेतन और पेंशन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की है। इससे हजारों कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी।

छठे वेतन आयोग में 7% की बढ़ोतरी

छठे वेतन आयोग के तहत वेतन और पेंशन ले रहे कर्मचारियों को अब 239% के बजाय 246% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इस बढ़ोतरी से वेतन और पेंशन में उल्लेखनीय इजाफा होगा।

पांचवें वेतन आयोग में 12% की बढ़ोतरी

पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (Haryana DA Hike) में 12% की बढ़ोतरी की गई है। अब उन्हें 443% की जगह 455% महंगाई भत्ता मिलेगा।

1 जुलाई 2024 से लागू होगा नया DA

सरकार ने घोषणा की है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2024 से लागू होगा। इसके तहत कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई से अक्टूबर तक के चार महीने का एरियर जनवरी 2025 के वेतन और पेंशन के साथ दिया जाएगा। वहीं, नवंबर के वेतन और पेंशन में बढ़ा हुआ DA शामिल होगा।

अभी भी बड़ी संख्या में पांचवें और छठे वेतन आयोग के कर्मचारी

हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स पांचवें और छठे वेतन आयोग के तहत वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। यह फैसला ऐसे कर्मचारियों के लिए आर्थिक राहत साबित होगा।

Haryana DA Hike: हरियाणा में कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन मिलेगा जुलाई से अक्टूबर तक का बढ़ा हुआ DA
Haryana DA Hike: हरियाणा में कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन मिलेगा जुलाई से अक्टूबर तक का बढ़ा हुआ DA

सरकार का कर्मचारी हितैषी कदम

हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने महंगाई भत्ते (Haryana DA Hike) में इस बढ़ोतरी के जरिए कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत दी है। यह फैसला नए साल से पहले उनके लिए खुशखबरी लेकर आया है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।