Haryana electric bus timetable : हिसार में इलेक्ट्रिक बस में न्यूनतम किराया 10 रुपये, देखें पूरी समयसारिणी

Sonia kundu
2 Min Read

Haryana electric bus timetable : हरियाणा के 5 और शहरों में 26 जनवरी 2025 से नई इलेक्ट्रिक बस सर्विस मिलने लगेगी। इन बसों के रूट और किराया निर्धारित कर दिया गया है। हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत और अंबाला में बसे पहुंच गई है।

इन Electric बसों में न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा, यह बसें एक बार चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर तक चलेगी, इन बसों की खास बात यह है कि इसमें महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।

हिसार में 2 रूट पर ये इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी 

रूट नंबर (01) हिसार से डाबड़ा

वाया – नागोरी गेट, फवारा चौक, डाबड़ा चौक, जिंदल अस्पताल मोड, आधार अस्पताल और गाँव डाबड़ा तक।

Haryana electric bus timetable Hisar root and fare
Haryana electric bus timetable Hisar root and fare

रूट नंबर (02) हिसार से मुकलान

वाया – नागोरी गेट, फवारा चौक, HAU गेट नंबर चार, लघु सचिवालय, आजाद नगर, गंगवा, देवा मोड तक।

किराया 

हिसार बस स्टैंड से
नागोरी गेट – 10/-
पारिजात चौक – 10/-
रेड स्क्वायर मार्किट – 10/-
लक्ष्मी बाई चौक – 10/-
फवारा चौक – 10/-
गवर्नमेंट कॉलेज – 10/-
HAU गेट नंबर चार – 10/-
लघु सचिवालय – 10/-
छाजूराम लॉ कॉलेज – 10/-
आज़ाद नगर – 15/-
गंगवा – 15/-
देवा मोड -20/-
मुकलान – 25/-

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।