हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए जारी किया 52.14 करोड़ का मुआवजा, सरकार ने बनाई नई वेबसाइट

Parvesh Malik
2 Min Read

Farmer compensation update : हरियाणा के किसानों के लिए मुआवजा को लेकर एक नई अपडेट आई है। हमारे पाठकों को बता दें कि, हरियाणा में रेवेन्यू विभाग द्वारा एक ऐसी वेबसाइट स्टार्ट की गई है, जिस पर हरियाणा सरकार से संबधिंत योजनाओं की सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रेस-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बयान जारी करते हुए यह सूचना दी है।

26 सेवाएं एक ही वेबसाइट पर मिलेगी

प्रेस कॉन्फ्रेस में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इस विभाग की सभी 26 सेवाएं इस एक ही वेबसाइट पर प्राप्त होंगी। सीएम के मुताबिक, रबी 2025 में फसलें खराब होने के 22,617 किसानों को 52.14 करोड़ का मुआवजा अपडेट किया है। जल्द ही ये मुआवजा किसानों को पहुंचाया जाएगा।

स्वतंत्र डिवीजन स्थापित

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह केवल एक वेबसाइट का शुभारंभ नहीं है, बल्कि यह डिजिटल हरियाणा और सुशासन की दिशा में उठाया गया एक और ठोस कदम है। जब कोई आपदा आई है या संकट की घड़ी आई है, लोग सबसे पहले इसी विभाग की तरफ उम्मीद से देखते हैं। अब विभाग ने अपना स्वतंत्र आई.टी. डिवीजन स्थापित किया है। इसी वेबसाइट के माध्यम से विभाग की सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर प्राप्त किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि अब हरियाणा वासियों को इस विभाग की सेवाओं के लिए भिन्न-भिन्न पोर्टल्स पर जाकर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। जाति प्रमाण पत्र से लेकर मुआवजे की सूचनाओं से लेकर सब कुछ इसी एक पोर्टल पर उपलब्ध होगा।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी