Haryana Handball team : उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें नेशनल हैंडबाल गेम्स को लेकर हरियाणा महिला हैंडबाल टीम की घोषणा कर दी गई है। इसमें प्राची (Prachi handball captain) को कप्तान, सुषमा को उपकप्तान बनाया गया है।
प्राची सीमा सुरक्षा बल (SSB) में ड्यूटीरत हैं और सुषमा रेलवे में आफिस सुपरीटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। दोनों ही इंटरनेशनल खिलाड़ी (international handball player) हैं। अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल कोच जुगमिंद्र सिंह ने बताया कि 27 जनवरी से 15 फरवरी तक उत्तराखंड में नेशनल हैंडबाल खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिला टीम की
हैंडबाल की कप्तान की जिम्मेदारी प्राची को दी गई है। इसके अलावा सुषमा, सिमरन, मीनू, आरजू, मंजीत, रीतू, सोनिका, खुशी, प्रवेश टीम का हिस्सा हैं। खुशी कैथल से है जबकि प्रवेश जींद से है। रीतू और सोनिका खेल विभाग में कार्यरकत हैं।

टीम के साथ हैंडबाल कोच जुगमिंद्र सिंह (Jugminder sheokand) के अलावा कैथल से हैंडबाल प्रशिक्षक गुरमेल कौर, रेवाड़ी से हैंडबाल प्रशिक्षक बिजेंद्र कुमार भी साथ रहेंगे। नरवाना के डूमरखां स्थित इरा इंटरनेशनल स्कूल में घोषणा के बाद टीम कुरुक्षेत्र में मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन करने के बाद उत्तराखंड रवाना हो गई।
हरियाणा ओलिंपिक संघ (Haryana olympic sangh) के मनीष ग्रोवर, हैंडबाल वैलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रमजीत, उपप्रधान आईएएस मोहम्मद शाइन ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया।