Haryana Jind Cough Syrup Ban : जींद समेत हरियाणा में कोल्ड्रिफ सीरप के साथ-साथ तीन अन्य प्रकार के साल्ट की दवाइयों को भी बेचने पर पाबंदी लगा दी है। यह तीन साल्ट डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न, फिनाइलफ्राइन व क्लोरफेनिरामाइन हैं। किसी भी दवा में यदि इन तीनों में से कोई साल्ट मिलता है, तो फिलहाल उसकी बिक्री किसी भी मेडिकल स्टोर संचालक को नहीं करनी है।
जिले में जिला ड्रग कंट्रोलर डा. गीता गोयल ने पांच सैंपल लिए हैं। उनके जिले में फिलहाल कोल्ड्रिफ सीरप की 50 के आसपास बोतल मिली हैं, सभी को कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को इन सभी साल्ट से संबंधित अपना स्टाक कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए हैं।
Cough Syrup Ban : कोल्ड्रिफ सीरप पीने से 14 बच्चों की हो चुकी मौत
कोल्ड्रिफ सीरप पीने (Cough Syrup Ban) से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक महीने में ही 14 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस कफ सीरप में 46.20 प्रतिशत डीईजी यानी डाई इथिलीन ग्लाइकोल पाया गया है, जोकि काफी खतरनाक है। इसके पीने से बच्चों की मौत होने की बात सामने आई है। वहीं इसके साथ-साथ डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न, फिनाइलफ्राइन व क्लोरफेनिरामाइन साल्ट की भी जांच चल रही है।

इसलिए इन पर फिलहाल बैन (Cough Syrup Ban) लगाया गया है। यदि इन तीनों में से कोई भी साल्ट किसी भी सीरप में पाया जाता है तो उसको भी बेचने पर पाबंदी लगा दी गई है। यदि किसी भी दवा में इन तीनों साल्ट में से एक भी साल्ट पाया जाता है, तो भी उस दवा के बेचने पर पाबंदी लगा दी गई है।
Cough Syrup Ban : प्रतिबंधित दवा बेचते मिले तो होगी कड़ी कार्रवाई
जिला ड्रग कंट्रोलर डा. गीता गोयल का कहना है कि सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को (Cough Syrup Ban) साफ निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल यह तीन साल्ट डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न (Dextromethorphan), फिनाइलफ्राइन व क्लोरफेनिरामाइन (Chlorpheniramine) यदि किसी भी दवा में पाए जाते हैं तो उनके बेचने पर पाबंदी रहेगी। कोई भी मेडिकल स्टोर इन साल्ट की दवा की बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी मेडिकल स्टोर संचालक से इन साल्ट से संबंधित स्टाक की जानकारी मांगी गई है।