Haryana Kisan Bonus: खुशखबरी! हरियाणा में 20 एकड़ तक के सभी किसानों को मिलेगा 2000 रुपये प्रति एकड़ का बोनस

Anita Khatkar
2 Min Read

Haryana Kisan Bonus: सोनीपत: हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। एक एकड़ से कम और अधिकतम 20 एकड़ तक के किसानों को खरीफ फसलों पर प्रति एकड़ 2000 रुपये का बोनस मिलेगा। यह राशि हरियाणा फसल सुरक्षा योजना के तहत वितरित की जाएगी।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। मुख्यमंत्री सैनी की अध्यक्षता में हुई 8 अगस्त की कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया था। मौजूदा खरीफ फसलों के लिए कुल 1380 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

Haryana Kisan Bonus: तीन किश्तों में मिला बोनस

1. पहली किस्त- 16 अगस्त को 5.80 लाख किसानों को 496 करोड़ रुपये।

2. दूसरी किस्त- 15 नवंबर को 300 करोड़ रुपये वितरित किए गए।

3. तीसरी किस्त – अब 4.94 लाख किसानों के खातों में 580 करोड़ रुपये डाले जाएंगे।

छोटे किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

इस योजना (Haryana Kisan Bonus) का लाभ खासतौर पर उन किसानों को मिलेगा जिनके पास एक एकड़ से भी कम जमीन है। राज्य सरकार ने इस पहल से किसानों को प्रतिकूल मौसम और आर्थिक संकट से राहत देने की उम्मीद जताई है।

हरियाणा सरकार का किसानों को 2 हजार रूपये बोनस देने का प्रावधान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किसानों को साधने का प्रयास माना जा रहा था। अब इस योजना के तहत छोटे और मझोले किसानों को सीधा आर्थिक लाभ पहुंच रहा है।

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान