Haryana Mantri List : हरियाणा में हो गया मंत्रालय का बंटवारा, CM सैनी ने अपने पास रखे 13 विभाग, महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री

Sonia kundu
2 Min Read

Haryana Cabinet Portfolios: हरियाणा में मंत्रालय का हो गया बंटवारा हो (Haryana mantri list) गया है. गृह और वित्त मंत्रालय सीएम सैनी ने अपने पास रखे हैं. अनिल विज को ऊर्जा, परिवहन तो वहीं श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग भी दिया गया है.

हरियाणा में सरकार गठन के बाद अब मंत्रालय का बंटवारा भी हो गया है. रविवार देर रात अलग-अलग मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गये हैं. खास बात यह है कि गृह और वित्त मंत्रालय जैसे अहम विभाग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पास ही रखे हैं.

पोर्टफोलियो बंटवारे के तहत अनिल विज को ऊर्जा, परिवहन और लेबर विभाग दिया गया है. वहीं, श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग सौंपा गया है. इसके अलावा आरती राव को स्वास्थ्य विभाग, राव नरबीर को उद्योग और पर्यावरण विभाग वहीं अरविंद शर्मा को जेल विभाग दिया गया है.

Haryana mantri list : ये विभाग भी CM ने अपने पास रखे

गृह और वित्त विभाग के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आबकारी एवं कराधान, योजना, नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, न्याय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, सभी के लिए आवास, आपराधिक जांच (CID), कार्मिक एवं प्रशिक्षण तथा कानून एवं विधायी विभाग भी अपने पास रखे हैं.

किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

> कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत विभाग के साथ खान और भूविज्ञान विभाग भी दिया गया है.
> महिपाल महिपाल ढांडा को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य मंत्रालय दिया गया है.
> विपुल गोयल को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और सिविल एविएशन मंत्रालय दिया गया है.
> श्याम सिंह राणा को कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन और डेयरी विभाग के साथ मत्स्य मंत्रालय दिया गया है.
> रणबीर गंगवा को सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग और लोक निर्माण विभाग दिया गया है.

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी