Haryana New Express Way And Bypass: हरियाणा में 12 बड़ी Express Ways और बाइपास परियोजनाओं को मंजूरी,देखें कहां-कहां बनेंगे एक्सप्रेस वे और Bypass

Anita Khatkar
3 Min Read

Haryana New Express Way And Bypass: हरियाणा की सड़कों को सुदृढ़ और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान प्रदेश की कई प्रमुख सड़क परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने हरियाणा के लिए 12 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनसे राज्य की कनेक्टिविटी और यातायात की सुविधा में बड़ा सुधार होगा।

Haryana New Express Way And Bypass: मुख्य परियोजनाओं में शामिल एक्सप्रेस वे और बाईपास

सीएम सैनी के अनुसार डबवाली से पानीपत को जोड़ने वाले पूर्व-पश्चिम एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर जल्द काम शुरू होगा। इसके साथ ही, कुरुक्षेत्र और लाडवा बाइपास तथा यमुनानगर को जोड़ने वाले 4-लेन एक्सप्रेस-वे की DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कराई जा रही है। फरीदाबाद को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने वाले ग्रीन Express-way के तहत फरीदाबाद के 12 किलोमीटर हिस्से को एलिवेटेड बनाने का भी निर्णय लिया गया है, जिससे ट्रैफिक की समस्याओं में कमी आएगी।

Haryana New Express Way And Bypass: हरियाणा के प्रमुख सड़क प्रोजेक्ट्स को मिली रफ्तार

शाहाबाद को पंचकूला, देहरादून और हरिद्वार से जोड़ने वाली 4-लेन सड़क की DPR तैयार करने पर सहमति बनी। इसके अलावा, दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से MG Road और गुरुग्राम-फरीदाबाद चौराहा तक सड़क परियोजना के लिए भी DPR बनाई जाएगी। गुरुग्राम-फर्रुखनगर-झज्जर कॉरिडोर को भी नए सिरे से जोड़ा जाएगा, जिससे दिल्ली-NCR क्षेत्र की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।

Haryana New Express Way And Bypass: हिसार रिंग रोड और जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे के साथ नए कनेक्शन

मुख्यमंत्री के अनुसार हिसार में रिंग रोड प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा हुई और इसके लिए DPR तैयार की जा रही है। इसी प्रकार, KMP-गोहाना-सोनीपत हाईवे की तर्ज पर जम्मू-कटरा रोड के साथ इंटरचेंज का निर्माण कर इसे दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ने की मंजूरी भी दी गई है। धारूहेड़ा के पास फ्लाईओवर निर्माण को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई और इस पर जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है।

Haryana New Express Way And Bypass: हरियाणा में 12 बड़ी Express Ways और बाइपास परियोजनाओं को मंजूरी,देखें कहां-कहां बनेंगे एक्सप्रेस वे और Bypass
Haryana New Express Way And Bypass: हरियाणा में 12 बड़ी Express Ways और बाइपास परियोजनाओं को मंजूरी,देखें कहां-कहां बनेंगे एक्सप्रेस वे और Bypass

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, हरियाणा का कोई भी जिला ऐसा नहीं है, जो फोरलेन सड़कों से न जुड़ा हो। बैठक के दौरान लोक निर्माण मंत्री रणवीर गंगवा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद थे।

इन परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन से हरियाणा की सड़कों की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे न केवल राज्य की आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा बल्कि यात्रियों की सुविधा भी बढ़ेगी।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।