Haryana News: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मदद करने का आरोप में एबीपीओ बर्खास्त!

Anita Khatkar
1 Min Read

Haryana News: रतिया: मनरेगा के आयुक्त ने गुरुवार को नागपुर ब्लॉक के मनरेगा एबीपीओ (असिस्टेंट ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर) रणधीर सिंह को बर्खास्त कर दिया। इस संबंध में गुरुवार को एक पत्र जारी कर उनके टर्मिनेशन के आदेश दिए गए, हालांकि पत्र में बर्खास्तगी का कारण स्पष्ट नहीं किया गया।

जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ABPO रणधीर सिंह पर कांग्रेस का समर्थन करने का आरोप लगाया था। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि रणधीर सिंह कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह का समर्थन कर रहे थे। इसके बाद मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को भेजी गई थी।

Haryana News: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मदद करने का आरोप में एबीपीओ बर्खास्त!
Haryana News: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मदद करने का आरोप में एबीपीओ बर्खास्त!

रतिया एसडीएम जगदीश चन्द्र ने पंचायत विभाग के अधिकारियों और तहसीलदार की एक कमेटी बनाकर मामले की जांच करवाई। जानकारी के अनुसार कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर टर्मिनेशन की कार्रवाई की गई है।

Web Stories

Share This Article
इन 5 लोगों के लिए रामबाण है किशमिश का सेवन, खाली पेट खाकर जो होगा आप कभी सोचा भी नहीं सकते यूरिक एसिड कम करने में असरदार हैं ये 6 सब्जियां हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान