Haryana News: चंडीगढ़: 30 नवंबर,2024: हरियाणा में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष को लेकर पहले से ही घमासान मचा हुआ है। अब हरियाणा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने हुड्डा को सरकारी कोठी खाली करने के आदेश दिए हैं। हालांकि, हुड्डा ने कोठी खाली करने के लिए सरकार से 15 दिन का समय मांगा है।
हुड्डा क्यों खाली करेंगे कोठी?
जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को हुड्डा की कोठी बेहद पसंद आ गई है। विपुल गोयल ने कोठी के लिए आवेदन भी कर दिया है। वहीं, कांग्रेस पार्टी में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव अभी तक नहीं हो सका है, जिसके चलते भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कोठी पर दावा कमजोर पड़ गया है। अगर वे नेता प्रतिपक्ष के पद पर होते, तो उन्हें यह कोठी खाली नहीं करनी पड़ती।
आपको बता दें कि साल 2019 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता प्रतिपक्ष थे, और उस दौरान उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर 7 में स्थित 70 नंबर कोठी आवंटित की गई थी। इस कोठी पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा था। अब जब हुड्डा को कोठी खाली करने का आदेश मिला है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए यह आदेश उनके राजनीतिक सफर में एक और बड़ा मोड़ साबित हो सकता है।